28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Baisakhi 2024 Wishes: बैसाखी के खास मौके पर अपने दोस्तों और परिजनों से शेयर करें ये शुभकामना संदेश

Happy Baisakhi 2024 Wishes: आज पूरा देश बैसाखी का खास त्यौहार मना रहा है. ऐसे में ये हैं आपके लिए कुछ शुभकामनाएं जो आप शेयर कर सकते हैं.

Happy Baisakhi 2024 Wishes: आज यानी 13 अप्रैल को देशभर में बैसाखी का पर्व मनाया जा रहा है. इस दिन सिक्खों के लिए नववर्ष के रुप में मनाया जाता है. कहा जाता है कि इस दिन सिक्खों के अंतिम गुरु गोबिंद सिंह ने खालसा पंथ की स्‍थापना की थी. ऐसे में बैसाखी के इस खास मौके पर इन संदेशों के जरिये अपने दोस्तों और परिवार वालों को भेजें अपना प्यार और अपनी शुभकामनाएं.

Happy Baisakhi 2024: बैसाखी का खुशहाल मौका, ठंडी हवा का झौंका

बैसाखी का है खुशहाल मौका,

ठंडी हवा का है झोंका,

पर तेरे बिन अधूरा है सब,

लौट आओ हमनें अभी भी खुशियों को रोका है

बैसाखी की खूब सारी शुभकामनाएं.

Happy Baisakhi 2024: बेहतर जीवन और उज्ज्वल भविष्य के लिए

बेहतरीन जीवन और उज्ज्वल भविष्य के लिए,

नववर्ष आपके लिए मंगलमय हो

बैसाखी की ढेरों शुभकामनाएं 2024!

Happy Baisakhi 2024: फूलों की महक . . .

फूलों की महक,

गेंहू की बालियां,

तितलियों की रंगत,

अपनों का प्यार,

सब को दिल से मुबारक हो,

बैसाखी का त्योहार…

बैसाखी 2024 की शुभकामनाएं

Happy Baisakhi 2024
Happy baisakhi 2024 wishes: बैसाखी के खास मौके पर अपने दोस्तों और परिजनों से शेयर करें ये शुभकामना संदेश 2

Happy Baisakhi 2024: खालसा मेरो रूप . ..

खालसा मेरो रूप हैं खास,

खालसे में करूं मैं निवास,

खालसा मेरा मुख है अंगा,

खालसे के साजन दिवस की,

आप सब को बधाई,

बैसाखी की ढेरों शुभकामनाएं

Happy Baisakhi 2024: बैसाखी है आई….

बैसाखी है आई,

साथ में ढेर सारी खुशियां है लाई,

तो भंगड़ा पाओ, खुशी मनाओ.

मिलकर सारे बंधु भाई,

बैसाखी की ढेरों शुभकामनाएं.

Happy Baisakhi 2024: नए दौर की…

नए युग की शुरुआत है,

सत्‍यता, कर्तव्‍यता का सदा साथ है,

बैसाखी का यह सुंदर पर्व, सदैव याद दिलाता है,

मानवता का पाठ!!

बैसाखी 2024 की शुभकामनाएं.

Happy Baisakhi 2024: बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां है लाई

बैसाखी आई है, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई है,
तो अब भंगड़ा पाओ, खुशियां मनाओ
मिलकर सब बंधु भाई
बैसाखी 2024 की शुभकामनाएं

Also Read: Baisakhi 2024: जानें क्या है इस साल बैसाखी की तारीख और इस खास पर्व से जुड़ा इतिहास और महत्व

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें