15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Birthday Dia Mirza : दीया मिर्जा अपने 40वें बर्थडे पर 40 लाख करेंगी डोनेट

Happy Birthday Dia Mirza : दीया मिर्जा 9 दिसंबर को अपना 40वां बर्थडे अनोखे अंदाज में सेलिब्रेट करेंगी. अपने 40वें बर्थ डे पर 40 लाख डोनेट करेंगी.

Undefined
Happy birthday dia mirza : दीया मिर्जा अपने 40वें बर्थडे पर 40 लाख करेंगी डोनेट 8

दीया मिर्जा हर दिन एक लाख रुपए डोनेट करेंगी. 9 दिसंबर को अपने 40वें जन्मदिन से शुरू करते हुए अगले 40 दिनों तक दीया मिर्जा हर दिन एक लाख रुपए डोनेट करेंगी. ये पैसे दीया मिर्जा COVID-19 से मरने वाले वन योद्धाओं के परिवारों को दान देंगी. दीया का लक्ष्य 80 परिवारों की मदद करना है. इतना ही नहीं उन्होंने लोगों से भी ऐसा करने की अपील की है.

Undefined
Happy birthday dia mirza : दीया मिर्जा अपने 40वें बर्थडे पर 40 लाख करेंगी डोनेट 9

दीया मिर्जा ने कहा है कि इस साल मेरे जन्मदिन पर, मैं उन सभी से अनुरोध करना चाहती हूं जो मुझे फूल या उपहार भेजना चाहते हैं, इसके बजाय हमारे वन रक्षकों की मदद के लिए डब्ल्यूटीआई को दान करें. मेरे लिए मेरे जन्मदिन का इससे बेहतर उपहार नहीं हो सकता है! आपका उपहार भारत के ‘जंगल संरक्षक’ के शोक संतप्त परिवारों का समर्थन करने में मदद करेंगे, जिन्होंने हमारी प्राकृतिक विरासत की रक्षा करते हुए कोविड 19 में अपनी जान गंवाई.

Undefined
Happy birthday dia mirza : दीया मिर्जा अपने 40वें बर्थडे पर 40 लाख करेंगी डोनेट 10

बता दें कि दीया मिर्जा 9 दिसंबर को 40 साल की हो जाएंगी. दीया मिर्जा की मोहक मुस्कान दर्शकों का दिल चुरा लेने के लिए आज भी काफी है. यह सच है कि हिंदी फिल्मों में लगभग 8 साल का सफर तय कर चुकी दीया को बहुत बड़ी सफलता नहीं मिली, लेकिन बावजूद इसके वे निराश नहीं हैं. आज भी खुद को साबित करने में जुटी हुई हैं. दीया मिर्जा कई सााजिक सरोकारों से भी जुड़ी रही हैं.

Undefined
Happy birthday dia mirza : दीया मिर्जा अपने 40वें बर्थडे पर 40 लाख करेंगी डोनेट 11

दीया मिर्जा का जन्म 09 दिसंबर, 1981 को हैदराबाद, आंध्र प्रदेश में हुआ. उनके पिता फ्रेंक हेंडरिच थे जो एक जर्मन ग्राफिक्स डिजाइनर थे. उनकी माता दीपा बंगाली हैं. दोनों ने प्रेम विवाह किया था. लेकिन जब दीया छह साल की थीं तो उनके पिता फ्रेंक का देहांत हो गया था. इसके बाद उनकी माता दीपा ने अहमद मिर्जा से शादी कर ली. दीया मिर्जा को “मिर्जा” नाम उनके दूसरे पिता से ही मिला है.

Undefined
Happy birthday dia mirza : दीया मिर्जा अपने 40वें बर्थडे पर 40 लाख करेंगी डोनेट 12

हैदराबाद में पली बढ़ी दीया मिर्जा की शुरूआती पढ़ाई विद्यारण्य हाई स्कूल में हुई. इसके बाद उन्होंने स्नातक की शिक्षा आंध्र प्रदेश ओपन यूनिवर्सिटी से पूरी की. दीया मिर्जा ने अपने मॉडलिंग कॅरियर की शुरूआत अपने कॉलेज के दिनों से ही कर दी थी. वह एक फोटो स्टूडियो के लिए काम करती थीं और उन्होंने कई विज्ञापनों में भी काम किया. दीया मिर्जा अपनी पढ़ाई पूरी करनी चाहती थीं लेकिन उसी समय मिस एशिया पैसिफिक प्रतियोगिता के कारण उन्हें अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी थी.

Undefined
Happy birthday dia mirza : दीया मिर्जा अपने 40वें बर्थडे पर 40 लाख करेंगी डोनेट 13

साल 2000 में हुए फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में वह दूसरे स्थान पर रहीं और फिर मिस एशिया पैसिफिक में गईं जहां उन्होंने ताज जीत लिया. दीया मिर्जा ने इस प्रतियोगिता में 29 साल बाद भारत को ताज दिलाया. बेहतरीन मॉडलिंग के बाद उन्होंने अभिनय की तरफ कदम रखा. उन्होंने साल 2001 में “रहना है तेरे दिल में” के साथ अपने एक्टिंग कॅरियर की शुरूआत की. तुमको ना भूल पाएंगे, दम, तुमसा नहीं देखा, परिणीता, दस, फाइट क्लब, केश, क्यूं.. हो गया ना, हम तुम और घोस्ट उनकी कुछ प्रमुख फिल्में हैं. अभिनय के साथ फिल्म निर्माण में भी दीया मिर्जा नेे हाथ आजमाए हैं. उन्होंने फिल्म “लव ब्रेकअप्स जिंदगी” का निर्माण किया.

Undefined
Happy birthday dia mirza : दीया मिर्जा अपने 40वें बर्थडे पर 40 लाख करेंगी डोनेट 14

दीया मिर्जा ने इसी साल वैभव रेखी से दूसरी शादी की है. वैभव जानी-मानी योगा इंस्ट्रक्टर सुनैना रेखी के पति थे. वैभव की एक बेटी भी है. दीया ने 14 मई 2021 को एक बेटे को जन्म दिया है जिसका नाम अव्यान आजाद है. इससे पहले दीया मिर्जा की शादी साहिल संघा संग हुई थी. लेकिन दोनों ने 11 साल साथ रहने के बाद तलाक ले लिया. 2019 में दीया और साहिल अलग हो गए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें