Happy Navratri 2024 Wishes Quotes: शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर दिन गुरुवार से शुरू हो रही है. नवरात्र मां दुर्गा की उपासना के नौ दिन हैं जिसमें उनके नौ अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है. इस शुभ अवसर पर अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को इन खूबसूरत मैसेजेज के जरिए भेजें नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं. पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की जाएगी. इस मौके पर आप अपने दोस्तों परिवार और रिश्तेदारों को यहां भेजे सुंदर शुभकामना संदेश.
Happy Navratri 2024: चांद की चांदनी, बसंत की बहार
चांद की चांदनी, बसंत की बहार,
फूलों की खुशबू, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको नवरात्र का त्योहार,
नवरात्र की शुभकामनाएं!
also read: Number 1 Personality: ये लोग जन्मजात होते हैं KING, एशो आराम और शोहरत चूमती…
Happy Navratri 2024: आपके घर में हो मां शक्ति का वास
आपके घर में हो मां शक्ति का वास,
हर संकट का हो नाश
घर में सुख समृद्धि का हो वास
जय माता दी!
Happy Navratri 2024: हे माँ! तुमसे विश्वास ना उठने देना
हे माँ! तुमसे विश्वास ना उठने देना,
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,
चारों ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं,
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना ।
Happy Navratri 2024: या देवी सर्व भूतेषु माँ रूपेण संस्थिता
या देवी सर्व भूतेषु माँ रूपेण संस्थिता ।
या देवी सर्व भूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता ।
या देवी सर्व भूतेषु बुद्धि रूपेण संस्थिता ।
या देवी सर्व भूतेषु लक्ष्मी रूपेण संस्थिता ।
नमस्तस्यै। नमस्तस्यै।
नमस्तस्यै। नमो नमः।।
Happy Navratri 2024: नव दीप जलें, नव फूल खिलें
नव दीप जलें, नव फूल खिलें
रोज मां का आर्शीवाद मिलें
इस नवरात्रि आपको वो सब मिलें
जो आपका दिल की हो कामना
जय माता दी!
Day 1: Dedicated to Goddess Shailputri
ॐ देवी शैलपुत्र्यै नमः
Day 2: Dedicated to Goddess Brahmacharini
ॐ देवी ब्रह्मचारिण्यै नमः
Day 3: Dedicated to Goddess Chandraghanta
ॐ देवी चंद्रघण्टायै नमः
Day 4: Dedicated to Goddess Kushmanda
ॐ देवी कूष्माण्डायै नमः
Day 5: Dedicated to Goddess Skandamata
ॐ देवी स्कन्दमात्र्यै नमः
Day 6: Dedicated to Goddess Katyayani
ॐ देवी कात्यायन्यै नमः
Day 7: Dedicated to Goddess Kaalratri
करालवंदना धोरां मुक्तकेशी चतुर्भुजाम्।
कालरात्रिं करालिंका दिव्यां विद्युतमाला विभूषिताम।।
Day 8: Dedicated to Goddess Mahagauri
Chant: पूर्णन्दु निभां गौरी सोमचक्रस्थितां अष्टमं महागौरी त्रिनेत्राम्,
वराभीतिकरां त्रिशूल डमरूधरां महागौरी भजेम्।।
Day 9: Dedicated to Goddess Siddhidatri
Chant: ॐ देवी सिद्धिदात्र्यै नमः