11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hariyali Teej 2024 Outfit: हरियाली तीज पर ट्राई करें ये लेटेस्ट ड्रेस, खरीदने से पहले जानें क्या है ड्रेंड में…

Hariyali Teej 2024 Outfits: अगर आप भी उनमें से हैं जो इस त्योहार का साल भर से इंतजार कर रही हैं और अब सजने-संवरने के लिए कुछ आइडिया तलाश रही हैं तो परेशान न हों, यह खबर आपके लिए है.

Hariyali Teej 2024 Outfit Ideas: हरियाली तीज का त्योहार सुहागिन महिलाओं के लिए काफी अहम होता है. कई जगहों पर सुहागिन महिलाओं के साथ-साथ कुंवारी लड़कियां भी इस त्योहार को मनाती हैं. इस दिन सुहागिन महिलाएं 16 श्रृंगार और पूजा करने के बाद हाथों में मेहंदी लगाती हैं. इस साल हिंदू पंचांग के अनुसार 7 अगस्त को हरियाली तीज मनाया जाएगा. देश भर की हिंदू महिलाएं इस दिन पूरी ईमानदारी से व्रत रखती हैं और कई शुभ अनुष्ठान करने के बाद व्रत तोड़ती हैं.

हरियाली तीज का दिन उन महिलाओं के लिए भी बेहद खास होता है जिनकी हाल ही में शादी हुई है. अगर आप भी उनमें से हैं जो इस त्योहार का साल भर से इंतजार कर रही हैं और अब सजने-संवरने के लिए कुछ आइडिया तलाश रही हैं तो परेशान न हों, यह खबर आपके लिए है. अगर आप भी हरियाली तीज पर खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो अपने लिए खास तरह का आउटफिट तैयार करें. आउटफिट खरीदने से पहले जान लें कि इन दिनों क्या चलन में है.

साड़ी

New Project 2024 08 06T115743.393 2
Hariyali teej 2024 outfit: हरियाली तीज पर ट्राई करें ये लेटेस्ट ड्रेस, खरीदने से पहले जानें क्या है ड्रेंड में… 6

साड़ी पहनना हर महिला को पसंद होता है. साड़ी एक ऐसा परिधान है जिसे आप किसी भी त्यौहार पर बिना झिझक के पहन सकती हैं. ऐसे में आप हरियाली तीज पर हरे रंग की साड़ी पहनकर अपना खूबसूरत अंदाज दिखा सकती हैं.

Also read: Hariyali Teej 2024 Date and Time: सावन में क्यों मनाया जाता है ये तीज, जानें पूजा के नियम

Also read: Hariyali Teej: हरियाली तीज पर ऐसे सजाएं पूजा की थाली

Also read: Hariyali Teej Decoration : हरियाली तीज पर अपने झूले को सजाएं…

अनारकली सूट

New Project 2024 08 06T120744.916
Hariyali teej 2024 outfit: हरियाली तीज पर ट्राई करें ये लेटेस्ट ड्रेस, खरीदने से पहले जानें क्या है ड्रेंड में… 7

अगर आपको साड़ी पहनने का मन नहीं है तो आप अनारकली सूट भी पहन सकती हैं. अनारकली सूट किसी भी इवेंट के लिए काफी अच्छा ऑप्शन माना जाता है. आप अपने पसंदीदा रंग का अनारकली सूट पहनकर तीज पर अपना जलवा बिखेर सकती हैं.

शरारा सूट

New Project 2024 08 06T120856.832
Hariyali teej 2024 outfit: हरियाली तीज पर ट्राई करें ये लेटेस्ट ड्रेस, खरीदने से पहले जानें क्या है ड्रेंड में… 8

कई महिलाओं को शरारा सूट काफी पसंद होता है. यह इन दिनों काफी ट्रेंड में भी है. ऐसे में आप बिना सोचे समझे अपने लिए शरारा सूट तैयार करवा सकती हैं। आपको मार्केट में कई तरह के रेडीमेड शरारा भी मिल जाएंगे.

लहंगा

New Project 2024 08 06T120030.950
Hariyali teej 2024 outfit: हरियाली तीज पर ट्राई करें ये लेटेस्ट ड्रेस, खरीदने से पहले जानें क्या है ड्रेंड में… 9

अगर शादी के बाद पहली हरियाली तीज है तो अपने लिए लहंगा तैयार करवाएं. नई दुल्हन पर लहंगा या साड़ी सबसे अच्छी लगती है. आपको मार्केट में हल्के और भारी दोनों तरह के लहंगे आसानी से मिल जाएंगे.

Also Read: Latest Mehndi Design: लगाना चाहती हैं यूनिक और ट्रेंडी मेहंदी, यहां देखें डिजाइन

गाउन

New Project 2024 08 06T120253.630
Hariyali teej 2024 outfit: हरियाली तीज पर ट्राई करें ये लेटेस्ट ड्रेस, खरीदने से पहले जानें क्या है ड्रेंड में… 10

इस तरह का गाउन भी आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा. आप चाहें तो अपने लिए ऐसा फ्लोरल ग्रीन गाउन बनवा सकती हैं. अगर आपको यह रेडीमेड नहीं मिलता तो आप इसे दर्जी से भी सिलवा सकती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें