20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hariyali Teej Makeup Look: हरियाली तीज पर दिखाना है सिंपल औस सुंदर, तो ऐसे करें मेकअप

Hariyali Teej Makeup Look: महिलाएं बस एक बात को लेकर काफी कंफ्यूज रहती हैं कि उन्हें इस दिन कैसे तैयार होना चाहिए. ऐसे में ये लेख आपकी मदद करेगा. यहां हम आपको तीज पर सिंपल लुक पाने के लिए कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं ताकि लोग आपके लुक को देखकर आपकी तारीफ किए बिना न रह सकें.

Hariyali Teej Makeup Look: हरियाली तीज सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास दिन होता है. इस खास दिन महिलाएं महादेव और माता पार्वती की पूजा कर अपने अखंड सौभाग्य की कामना करती हैं. इस साल यह त्योहार 7 अगस्त को मनाया जा रहा है, जिसके लिए महिलाओं ने अभी से तैयारियां पूरी कर ली हैं. हर महिला इस दिन की तैयारी कई दिन पहले से ही शुरू कर देती है.

सुहागिन महिलाएं हमेशा 16 श्रृंगार करके तीज की पूजा करती हैं. इस दिन कौन सी साड़ी पहननी है, किस तरह के गहने पहनने हैं, ये सब पहले से ही तय होता है. महिलाएं बस एक बात को लेकर काफी कंफ्यूज रहती हैं कि उन्हें इस दिन कैसे तैयार होना चाहिए. ऐसे में ये लेख आपकी मदद करेगा. यहां हम आपको तीज पर सिंपल लुक पाने के लिए कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं ताकि लोग आपके लुक को देखकर आपकी तारीफ किए बिना न रह सकें.

सही फाउंडेशन का इस्तेमाल करें

तीज के लिए तैयार होते समय इस बात का ध्यान रखें कि आप जो फाउंडेशन इस्तेमाल कर रही हैं वो आपकी स्किन टोन के हिसाब से परफेक्ट हो. अगर आप अलग स्किन टोन का फाउंडेशन इस्तेमाल करेंगी तो आपका चेहरा या तो गोरा दिखेगा या फिर काला. इससे आपका लुक खराब हो सकता है. ऐसे में सही फाउंडेशन का चुनाव करना बेहतर होता है.

New Project 2024 08 06T163948.525
Hariyali teej makeup look: हरियाली तीज पर दिखाना है सिंपल औस सुंदर, तो ऐसे करें मेकअप 3

सही आई मेकअप चुनें

तीज के लिए तैयार होते समय सही आई मेकअप का चुनाव जरूर करें. अगर आपके तीज आउटफिट में हैवी वर्क है तो आई मेकअप लाइट रखें, लेकिन अगर आउटफिट लाइट है तो आप इस तरह का हैवी आई मेकअप भी कर सकती हैं. इससे आप क्यूट लगेंगी.

also read: Happy Hariyali Teej 2024 Wishes, Quotes: सावन लाया है तीज का…

also read: Hariyali Teej 2024 Outfit: हरियाली तीज पर ट्राई करें ये लेटेस्ट ड्रेस, खरीदने से पहले जानें क्या है ड्रेंड में…

लिपस्टिक सही होनी चाहिए

आई मेकअप की तरह लिपस्टिक चुनते समय भी ध्यान रखें कि डार्क लिपस्टिक हर आउटफिट के साथ अच्छी नहीं लगती. ऐसे में अपनी साड़ी या सूट के हिसाब से लिपस्टिक का कलर चुनें.

New Project 2024 08 06T163839.656
Hariyali teej makeup look: हरियाली तीज पर दिखाना है सिंपल औस सुंदर, तो ऐसे करें मेकअप 4

ज्वेलरी कम से कम रखें

आजकल बहुत हल्के ज्वैलरी पहनने का चलन है. ऐसे में आप चाहें तो लाइट डायमंड सेट या गोल्ड ज्वैलरी भी कैरी कर सकती हैं. अगर आप गोल्ड नहीं पहनना चाहती हैं तो अपने आउटफिट से मैच करती ज्वैलरी भी पहन सकती हैं.

हेयरस्टाइल खास होनी चाहिए

इन दिनों मौसम काफी उमस भरा है, इसलिए बालों को बांधकर रखना बेहतर रहेगा. ऐसे में आप खास एक्सेसरीज का इस्तेमाल करके अपने हेयरस्टाइल को खास बना सकती हैं. इससे आप क्यूट भी दिखेंगी.

also read: Teej Mehndi Designs: तीज पर मेंहदी डिज़ाइन, अपने हाथों को सजाएं इन खूबसूरत पैटर्न्स के साथ

also read: Easy Mehndi Designs: मेहंदी लगाने का नहीं है समय, तो झटपट लगाएं ये सिंपल…

सिंदूर, चूड़ियां और मंगल सूत्र न भूलें

तीज के लिए तैयार होते समय अपने सुहाग की निशानी को भूलकर भी न भूलें. इसके लिए आप अपनी शादी की चूड़ियों का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके साथ ही गले में मंगलसूत्र पहनें और मांग में सिंदूर लगाना भूलकर भी न भूलें. साथ ही पैरों में बिछिया और आलता लगाएं. ताकि आपका लुक क्यूट लगे.

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें