Hartalika Teej 2024: हरितालिका तीज का त्योहार हर साल बड़े धूमधाम से मनाया जाता है, और 2024 में यह त्योहार 6 सितंबर, शुक्रवार को मनाया जाएगा. इस बार हरितालिका तीज भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 5 सितंबर को दोपहर 12 बजकर 21 मिनट से शुरू होकर, 6 सितंबर को दोपहर 3 बजकर 1 मिनट पर समाप्त होगी. उदया तिथि के आधार पर यह त्योहार 6 सितंबर को मनाया जाएगा. इस दिन को खास बनाने के लिए महिलाएं सुंदर सजावट और मेहंदी के डिजाइनों पर बहुत ध्यान देती हैं. अगर आप भी इस बार हरितालिका तीज पर कुछ नया और खूबसूरत मेहंदी डिजाइन चाहती हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए है.
रानी-नवाब की मेहंदी डिजाइन
यदि आप कुछ रॉयल और राजसी चाहते हैं, तो रानी-नवाब की डिजाइन को ट्राई करें. इसमें बड़े-बड़े पैटर्न, मोती और झुमके जैसे डिजाइन शामिल होते हैं. ये डिजाइन आपको एक राजकुमारी की तरह महसूस कराएंगे और आपकी मेहंदी को एक खास और भव्य लुक देंगे.
Also Read: Vastu Tips: भूलकर भी घर के मंदिर में न रखें ऐसी मूर्तियां, हो सकता है बड़ा नुकसान
आधुनिक जाल की डिजाइन
आधुनिक जाल की डिजाइन भी इन दिनों काफी फेमस है. इसमें जटिल और महीन लकीरें, और क्रिसक्रॉस डिजाइन होते हैं जो बहुत आकर्षक लगते हैं. यह डिजाइन उन लोगों के लिए है जो पारंपरिक और आधुनिक दोनों का मिश्रण चाहती हैं.
मोर का मेहंदी डिजाइन
मोर की डिजाइन भी हरितालिका तीज पर बहुत सुंदर लगती है. इस डिजाइन में मोर के पंखों का पैटर्न और रंगीन डिजाइन होते हैं जो आपके हाथों को सुंदर और रंगीन बनाते हैं. मोर की डिजाइन पारंपरिक होने के साथ-साथ बहुत ही भव्य भी होती है.
एथनिक डिजाइन
एथनिक डिजाइन पारंपरिक भारतीय आर्ट से प्रेरित होती है. इसमें ड्राइंग के साथ-साथ बूटियों और डॉट्स का भी इस्तेमाल होता है. यह डिजाइन सरल होते हुए भी बहुत आकर्षक लगती है और आपके हाथों को एक क्लासिक लुक देती है.
फूलों की डिजाइन
फूलों की डिजाइन हर मौसम में लोकप्रिय रहती है, और हरितालिका तीज पर भी यह डिजाइन बहुत खूबसूरत लगती है. आप अपनी मेहंदी में छोटे-छोटे गुलाब, चमेली या सूरजमुखी के फूलों का डिज़ाइन बना सकती हैं.