Hartalika Teej 2024: हरतालिका तीज हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है. इस साल हरतालिका तीज 6 सितंबर को है. यह व्रत हर सुहागिन महिला के लिए बेहद खास होता है. इसमें निर्जला व्रत रखा जाता है. सुहागिन महिलाएं दिनभर निर्जला व्रत रखती हैं और शाम को सोलह श्रृंगार करके भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं. वे भगवान से अपने पति की लंबी उम्र और तरक्की की प्रार्थना करती हैं.
इस दिन महिलाओं द्वारा सोलह श्रृंगार करने का रिवाज है. ऐसे में अगर शादी के बाद ये आपकी पहली हरतालिका तीज है तो आप मेकअप करके खास तैयारी कर सकती हैं ताकि हर कोई आपको देखता रह जाए.
सबसे पहले क्लींजर और टोनर का इस्तेमाल करें
मेकअप करने से पहले चेहरे को साफ करना बहुत जरूरी है. इसके लिए अपनी स्किन टाइप के हिसाब से क्लींजर का इस्तेमाल करें. इसके बाद चेहरे पर टोनर लगाएं ताकि आपका चेहरा ग्लो करे.
also read: Ganesh Chaturthi 2024: गणेश चतुर्थी के दिन क्यों नहीं देखना चाहिए चांद, गलती से…
अब अपनी त्वचा को मॉइश्चराइज करें
मेकअप करने से पहले अपने चेहरे को मॉइश्चराइज करना न भूलें. ऐसा करने से आपका मेकअप आपके चेहरे पर फटेगा नहीं और सही से सेट हो जाएगा.
कंसीलर
कंसीलर लगाने से आपके चेहरे के दाग-धब्बे छिप जाते हैं. अगर आपकी आंखों के नीचे डार्क सर्कल हैं तो सही कलर करेक्टर का इस्तेमाल करें.
also raad: Hartalika Teej 2024: तीज पर करें छोटा सा उपाय, वैवाहिक जीवन की सारी परेशानियां…
फाउंडेशन
अब अपनी स्किन टोन और स्किन टाइप के हिसाब से फाउंडेशन का इस्तेमाल करें. इसे अच्छे से ब्लेंड करें और फिर त्वचा को कुछ मिनट के लिए आराम दें.
अब आई मेकअप करें
अब अपने आउटफिट के हिसाब से आई मेकअप करें.अगर आप कोई हैवी आउटफिट पहन रही हैं तो अपना मेकअप लाइट रखें वरना आप आसानी से हैवी मेकअप कर सकती हैं.
ब्लश
चेहरे पर लालिमा लाने के लिए ब्लश का इस्तेमाल ज़रूर करें. इससे आपका मेकअप और भी खूबसूरत लगेगा.
also read: Dreaming Of Ganesha ji: सपने में भगवान गणेश को इस रूप में देखना, जानें…
लिपस्टिक
अंत में, अपने पसंदीदा रंग की लिपस्टिक लगाएं इसे अपने मेकअप के हिसाब से चुनें. वैसे, इन दिनों न्यूड शेड्स काफ़ी चलन में हैं.