Hartalika Teej 2024: इस साल हरतालिका तीज का त्योहार 6 सितंबर को मनाया जाएगा. इस त्योहार के बारे में यह मान्यता है कि माता पार्वती ने शिव जी को पति के रूप में पाने के लिए यह व्रत किया था, जिसका अनुसरण आज भी सुहागिन महिलायें कर रही हैं. सुहागिन महिलाएं हरतालिका तीज का व्रत अपने वैवाहिक जीवन में सुख और समृद्धि बनाए रखने के लिए करती हैं. भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाये जाने वाले इस त्योहार में महिलायें एक दिन का निर्जला व्रत रखती हैं और माता पार्वती और शिव जी की पूजा भी करती है. इस दिन महिलाएं अपने हाथों में मेहंदी भी लगाती हैं, लेकिन मेहंदी के अच्छे डिजाइन खोज पाना उनके लिए मुश्किल काम होता है. अगर आप भी हरतालिका तीज पर अपने हाथों को सुंदर मेहंदी डिजाइन से सजाने का सोच रही हैं तो इस लेख में आपको कुछ ऐसे डिजाइन दिए गए हैं, जो नए और यूनिक हैं.
इंडो-वेस्टर्न मेहंदी
अगर आप इस हरतालिका तीज व्रत पर अपने हाथों में मेहंदी लगाने का सोच रही हैं तो इंडो-वेस्टर्न स्टाइल की मेहंदी आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकती है. इस स्टाइल की मेहंदी हाथों को एकदम फ्रेश लुक देती है और साड़ी के साथ सूट और लहंगे पर भी बहुत सुंदर लगती हैं.
Also read: Chanakya Niti: ऐसे घरों से नाराज रहती हैं धन की देवी लक्ष्मी
Also read: Personality Test: जानिए कैसा होता है कॉमेडी मूवी पसंद करने वालों का व्यक्तिव
Also read: Teachers’ Day 2024: टीचर्स डे पर स्टूडेंट्स कर सकते हैं, इन आसान साड़ी लुक को क्रीऐट
फ्लोरल मेहंदी
फ्लोरल मेहंदी डिजाइन में आपको फूल और पत्तियों के पैटर्न नजर आएंगे जो प्रकृति के प्रभावित होकर बनाए जाते हैं. ये हाथों को पारंपरिक लुक देते हैं और साड़ी के साथ ये डिजाइन बहुत सुंदर लगते हैं.
ज्वेलरी मेहंदी डिजाइन
इस हरतालिका तीज पर आप अपने हाथों में ज्वेलरी डिजाइन की मेहंदी लगा सकती हैं, इस प्रकार की मेहंदी ज्वेलरी के डिजाइन से प्रभावित होकर बनाई जाती हैं और हाथों को बहुत यूनिक लुक देती है.
Also read: Skin Care Tips: अच्छी स्किन पाने के लिए करें चुकंदर का सेवन, जानें और क्या हैं फायदे