Hartalika Teej 2023 : अगर आप को भी मेहंदी का शौक है, अगर आपको मेहंदी से भरे हुए हाथ पसंद हैं, तो ये डिज़ाइन्स आपको हाथों को खूबसूरत बना देंगी.
इंडियन मेहंदी डिजाइन: हरतालिका तीज का पर्व महिलाएं के लिए बहुत खास हैै. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए कामना करती हैं. ये आकर्षक डिजाइन काफी सुंदर है और लगाने में भी काफी सिंपल.
फ्लोरल मेहंदी डिजाइन: हरतालिका तीज पर महिलाएं फ्लोरल मेहंदी लगाना पसंद करती हैं. फ्लोरल और कढ़ाई वाली साड़ियों के साथ फ्लोरल मेहंदी डिजाइन गजब ही खिलता है.
मेहंदी की बेल डिजाइन ऑल टाइम ट्रैंडी डिजाइन है एक तो यह डिजाइन कम समय में तो लगती ही है औी देखने में काफी आकर्षक भी लगती है.
सिंपल मेहंदी डिजाइन ढूंढ रही हैं तो ये डिजाइन भी देख कर लगा सकती हैं जिसे और फ्यूजन से भर सकती हैं .
अरेबिक डिजाइन की तो अलग ही बात है. महीन लाइन वाली ये डिजाइन क्या खूब लगती है. इस डिजाइन की मेहंदी से रंगत में निखार आता है.
तीज पर मेहंदी लगाने के लिए ये डिजाइन बहुत ही सुंदर है.
फूल और पत्तियों की बेल के साथ ये मेहंदी डिजाइन दिखने में भले जटिल है लेकिन लगाने में बहुत ही आसान है .
ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन में झालर मेहंदी डिजाइन भी महिलाओं की खास पसंद हैं ज्यादातर इस मेहंदी डिजाइन को हाथों के पीछे लगाना पसंद करती हैं. यह मेहंदी डिजाइन दिखने में काफी सुंदर है और लगाना भी आसान होता है.
Also Read: अपनी हथेली और उंगलियों की लंबाई व आकार से जानिए कैसी है आपकी पर्सनालिटी, VIDEO