12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Health Tips: अपने खाने में रोजाना करें इन मसालों को शामिल, मिलेंगे जादुई फायदे

Health Tips: कई ऐसे चीजें होती हैं जिन्हें अगर हम आसानी से रोज अपने खाने में शामिल करें तो वो हमें स्वाद के साथ अच्छी सेहत मिलने में भी मदद करते हैं. आइए जानते हैं उनमें से कुछ मसालों के बारे में.

Health Tips: आज के समय में जहां प्रदूषण इतना बढ़ गया है, इस वजह से कई तरीके की बीमारियां बढ़ गई हैं, पहले के मुकाबले अब लोगों में इम्यूनिटी पावर भी कम देखी जाती है. इस वक्त अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए एक अच्छी लाइफस्टाइल को फॉलो करना बेहद जरूरी है, ऐसे में कई ऐसे चीजें होती हैं जिन्हें अगर हम आसानी से रोज अपने खाने में शामिल करें तो वो हमें स्वाद के साथ अच्छी सेहत मिलने में भी मदद करते हैं. आइए जानते हैं उनमें से कुछ मसालों के बारे में.

अदरक

Oat Smoothie2235332534
Health tips: अपने खाने में रोजाना करें इन मसालों को शामिल, मिलेंगे जादुई फायदे 6

अदरक को यूं तो एक सब्जी माना जाता है लेकिन उसे मसालों की श्रेणी में भी शामिल किया जाता है. अदरक में एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं जो सर्दी जुखाम के खिलाफ लड़ने में काफी मजबूत साबित होते हैं, साथ ही अगर आप को कफ की समस्या हो, तो उसके लिए भी अदरक काफी फायदेमंद साबित हो सकता है, अदरक में इतने गुण हैं कि ये हमें सांस संबंधी समस्याओं के लड़ने में भी मदद करता है.

Famous Dishes in India Introduced By Mughals: इन डिशेज को मुगलों ने लाया था भारत, अब पूरी दुनियां है इनकी दीवानी

: Health Tips: अपने खाने में रोजाना करें इन मसालों को शामिल, मिलेंगे जादुई फायदे

लाल मिर्च

Oat Smoothie223533253454
Health tips: अपने खाने में रोजाना करें इन मसालों को शामिल, मिलेंगे जादुई फायदे 7

लाल मिर्च लगभग सभी लोगों के घर में खाने में इस्तेमाल होता है, इसमें कैप्सेशिन नाम का कंपाउंड मौजूद होता है, माना जाता है कि इसमें दर्द निवारक गुण भी मौजूद होते हैं. लाल मिर्च हमें कफ से छुटकारा दिलाने में काफी फायदेमंद होता है, इसमें मौजूद माइक्रोबैक्टिरियल गुण लोगों को प्रदूषण की वजह से होने वाले सांस संबंधी समस्याओं से बचाते हैं.

ऑरिगेनो

Oat Smoothie223533253454 4
Health tips: अपने खाने में रोजाना करें इन मसालों को शामिल, मिलेंगे जादुई फायदे 8

अक्सर पिज्जा के ऊपर टॉपिंग के रूप में खाया जाने वाला ऑरिगेनो एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, साथ ही इसमें एंटी वायरल और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं जो खांसी, जुखाम जैसी समस्याओं से बचाते हैं, अगर आप को ठंड लगने से बचना है तो आप ओरिगेनो के तेल का सेवन कर सकते हैं.

लहसुन

Oat Smoothie223533253454 43
Health tips: अपने खाने में रोजाना करें इन मसालों को शामिल, मिलेंगे जादुई फायदे 9

लहसुन में कई प्रकार के मेडिसिनल गुण मौजूद होते हैं जिस वजह से इसका खूब सेवन किया जाता है. इसे खाने से आप के रेस्पिरेटरी सिस्टम को कई फायदे मिलते हैं. कई बार ऐसा देखा जाता है कि अगर किसी को लंबे समय से कफ की समस्या हो, तो लहसुन इसे आसानी से ठीक कर देता है.

हल्दी

Oat Smoothie223533253454 4345
Health tips: अपने खाने में रोजाना करें इन मसालों को शामिल, मिलेंगे जादुई फायदे 10

हल्दी का इस्तेमाल रोजाना हमारे खाने में होता है, हमेशा से ये माना जाता है कि हल्दी कई बिमारियों के खिलाफ रामबाण है. हल्दी एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है जो हमें कई तरह की शारीरिक समस्याओं से लड़ने में मदद करता है.

Protein Rich Breakfast: खुद को रखना चाहते हैं प्रोडक्टिव और फिट? ब्रेकफास्ट में शामिल करें प्रोटीन रिच फूड्स

: Health Tips: अपने खाने में रोजाना करें इन मसालों को शामिल, मिलेंगे जादुई फायदे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें