Health Tips: चाय हमारे देश का सबसे लोकप्रिय ड्रिंक है, यह भारत में लगभग हर कोई पीना पसंद करता है. आपको हर दिन चाय के स्टॉल के सामने कई लोग दिखाई देंगे. हर कोई अपने घर में सुबह या शाम के समय चाय जरूर पीता है. चाय पीने में स्वादिष्ट तो होता है, पर कुछ ऐसी भी चीजें हैं जिन्हें हमें चाय के साथ नहीं खाना चाहिए. हम आपको बताएंगे कि किन चीजों को आपको चाय के साथ खाने से परहेज करना चाहिए.
केक और पेस्ट्री
जब आप चाय के साथ केक या पेस्ट्री खाते हैं, तो यह आपके शुगर लेवल को काफी बढ़ा देता है जिससे आपके एनर्जी लेवल में कमी आती है और इससे आपको थकान महसूस होता है.
मसालेदार खाना
मसालेदार चीजें जैसे कि पकौड़े, समोसे, और कटलेट के साथ चाय पीने से आपको बहुत सारी प्रॉब्लम्स हो सकती हैं. चाय के साथ मसालेदार खाना खाने से पेट में जलन या फिर बदहजमी या एसिडिटी भी हो सकती है. ये दोनों आपको डिहाइड्रेट कर सकते हैं.
नमकीन नाश्ता
चाय के साथ नमकीन नाश्ता खाने से हमें परहेज करना चाहिए. नमकीन चीजें जैसे चिप्स खाने से हमें ब्लोटिंग की प्रॉब्लम हो सकती है और यह ब्लड प्रेशर को भी बढ़ा सकता है.
खट्टे फल
फल जो खट्टे होते हैं जैसे संतरा या मौसम्बी इन्हें चाय के साथ नहीं लेना चाहिए क्योंकि, इससे आपके पेट में परेशानी हो सकती है जैसे कि एसिडिटी या ब्लोटिंग.
रेड मीट
रेड मीट खाने के तुरंत बाद आपको चाय नहीं पीना चाहिए क्योंकि रेड मीट में प्रोटीन होता है और चाय एसिडिक होती है जो पाचन प्रक्रिया पर प्रभाव डाल सकती है. इससे आपको पेट में दर्द और जलन हो सकती है.
क्रीम डेसर्ट
ऐसे डेसर्ट जिसमें क्रीम होता है जैसे क्रीम चीज़केक या आइसक्रीम के साथ चाय पीने से यह आपके पाचन प्रक्रिया में गड़बड़ी ला सकता है जिससे आपको दिक्कत हो सकती है.
तला हुआ खाना
फ्राइड खाने जैसे फ्राइड चिकन या फ्रेंच फ्राइज खाने में बहुत ऑयली होते हैं. फ्राइड चीजें खाने के बाद आप सुस्त महसूस कर सकते हैं और इसके साथ जब आप चाय लेते हैं तो आपके पेट में तकलीफ हो सकती है.
Anant Ambani-Radhika Merchant Pre Wedding: अनंत-राधिका के प्री वेडिंग कॉकटेल पार्टी में जुटे बॉलीवुड के सितारे, पहनें एक से बढ़कर एक आउटफिट: Health Tips: चाय के साथ न खाएं ये चीजें, होगा बड़ा नुकसान