14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Healthy Vegetables for Winter : सर्दी के मौसम में फिट रहने के लिए इन सब्जियों को करें अपनी डाइट में शामिल

Healthy Vegetables for Winter : इन खास सब्जियों को अपनी डाइट में शामिल कर आप सर्दी के मौसम में न केवल फिट रह सकते हैं.बल्कि अपनी इम्यूनिटी को भी मजबूत बना सकते हैं.

Healthy Vegetables for Winter : सर्दियों के मौसम में ठंड बढ़ने के कारण लोगों की इम्यूनिटी कमजोर होने लगती है. ऐसे में हमें अपनी डाइट पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है. खासकर सर्दी में ऐसी सब्जियां खाना फायदेमंद साबित हो सकता है जो न केवल शरीर को गर्म रखें बल्कि इम्यूनिटी को भी मजबूत करें. तो आइए जानते हैं कौन सी सब्जियां हैं जो सर्दी में आपकी डाइट का अहम हिस्सा बननी चाहिए.

चना का साग

चना का साग सर्दियों में विशेष रूप से फायदेमंद होता है. इसकी तासीर गर्म होती है और यह शरीर को एनर्जी देने के साथ ही स्किन और आंखों के लिए भी फायदेमंद है. इसे नियमित रूप से खाने से इम्यूनिटी मजबूत रहती है.

लाल साग

सर्दियों में बाजारों में लाल साग आसानी से मिल जाता है. यह शरीर को विटामिन बी, सी, आयरन जैसे पोषक तत्व प्रदान करता है. जो शरीर को स्वस्थ बनाए रखते हैं. यह सर्दी से बचाव में भी मदद करता है.

बथुआ का साग

बथुआ का साग भी सर्दियों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है. यह पोषक तत्वों से भरपूर होता है और शरीर को गर्मी प्रदान करता है. खासतौर पर यह सर्दियों में शरीर को राहत देने के साथ रोगों से बचाने में मदद करता है.

Also Read :Mooli Ke Patton Ke Fayde : मूली के पत्तों के हैं अद्भुत फायदे, जो आपको भी कर देंगे हैरान

सरसों का साग

सरसों का साग सर्दी में किसी औषधि से कम नहीं है. सरसों का साग खाने से शरीर को सर्दी से राहत मिलती है. यह न्यूट्रिशन और फाइबर से भरपूर होता है जो शरीर को स्वस्थ और ताजगी से भरा रखता है.

मेथी का साग

मेथी का साग सर्दी में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. मेथी का साग कई बीमारियों के उपचार में सहायक होता है. यह आयरन, प्रोटीन, फाइबर और विटामिन्स से भरपूर होता है. जो शरीर को अंदर से गर्म रखते हुए सेहतमंद बनाता है.

Also Read : www.prabhatkhabar.com/life-and-style/bathua-raita-recipe-winter-health-benefits

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें