Hina Khan Inspired desi look: हीना खान का फैशन सेंस अक्सर सुर्खियों में रहता है चाहे वे वेस्टर्न आउटफिट्स पहनें या ट्रेडिशनल देसी सूट, उनका हर लुक बेमिसाल होता है. हीना का देसी सूट लुक हर उम्र की महिलाओं को इंस्पायर करता है. यदि आप भी देसी लुक को स्टाइलिश और क्लासी तरीके से कैरी करना चाहती हैं, तो हीना खान से इंस्पायर्ड ये सूट लुक आपके लिए परफेक्ट हो सकता है. आइए जानते हैं कैसे आप भी हीना खान की तरह ट्रेडिशनल लुक में खूबसूरत और आकर्षक दिख सकती हैं.
1. सूट का चुनाव करें सावधानी से
हीना खान का स्टाइल देखने में बहुत सिंपल और एलीगेंट होता है, लेकिन उनके सूट्स में हमेशा कुछ न कुछ यूनिक एलिमेंट जरूर होता है. उनके सूट में हल्की कढ़ाई, गोटा-पट्टी वर्क या फिर चंदेरी जैसे फेब्रिक का इस्तेमाल होता है, जो सूट को रॉयल और क्लासी बनाता है. यदि आप भी उनकी तरह स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो हल्के फेब्रिक में कढ़ाई वाले सूट का चुनाव करें.
2. कलर सेलेक्शन पर दें ध्यान
हीना खान अक्सर पेस्टल और न्यूट्रल टोन के सूट पहनती हैं. ये रंग हर स्किन टोन पर अच्छे लगते हैं और क्लासी फील देते हैं. उनकी पसंद में पिंक, पीच, ब्लू और बेज शेड्स शामिल होते हैं. अगर आपको भी सॉफ्ट और सोबर लुक चाहिए तो आप इन रंगों में से चुन सकती हैं. इसके अलावा, फेस्टिव सीजन के लिए वे गोल्डन, सिल्वर, और ब्राइट कलर्स का भी चुनाव करती हैं.
Also Read: Eyeliner Style: आपकी आंखों की खूबसूरती को बढ़ा देंगे ये आयलाइनर डिजाइन
Also Read: Dupatta Fashion: गुरु नानक जयंती पर पहनें ये डिजाइनर दुपट्टा, दिखेंगी खूबसूरत
3. फुल स्लीव्स या थ्री-क्वार्टर स्लीव्स का करें चयन
हीना खान के सूट लुक में स्लीव्स पर भी खास ध्यान दिया जाता है. वे अक्सर फुल स्लीव्स या थ्री-क्वार्टर स्लीव्स के सूट पहनती हैं, जो एलीगेंट लुक देते हैं. स्लीव्स में कढ़ाई या लेस का हल्का वर्क भी सूट की खूबसूरती को बढ़ाता है. अगर आपको ग्लैमरस के साथ-साथ एथनिक लुक चाहिए तो आप इस स्टाइल को फॉलो कर सकती हैं.
4. स्लिम फिट या ए-लाइन कट का चुनें सूट
हीना खान के देसी सूट लुक में फिटिंग का खास ख्याल रखा जाता है. वे अक्सर स्लिम फिट या ए-लाइन कट के सूट पहनती हैं, जो उनके फिगर को फ्लॉलेस तरीके से फ्लॉन्ट करता है. यह कट हर बॉडी टाइप पर अच्छा लगता है और इसे पहनने से आपका लुक और भी शानदार नजर आता है.
5. दुपट्टा ड्रेपिंग स्टाइल से बनाएं अलग अंदाज
हीना खान का दुपट्टा ड्रेपिंग स्टाइल भी काफी यूनिक होता है. वे दुपट्टे को फ्रंट में फ्री स्टाइल में रखते हैं, जिससे उनका लुक काफी मॉडर्न लगता है. इसके अलावा, कभी-कभी वे कंधे पर दुपट्टे को पिन करके उसे सिंपल लेकिन एलीगेंट लुक देती हैं.
6. ज्वेलरी और मेकअप का रखें ध्यान
हीना खान का मेकअप और ज्वेलरी चॉइस हमेशा उनके लुक को कम्प्लीट करते हैं. वे हल्की ईयररिंग्स और कभी-कभी सिर्फ एक स्टेटमेंट रिंग पहनती हैं. उनका मेकअप लुक भी सॉफ्ट और नैचुरल होता है. आप भी इस तरह का मेकअप और मिनिमल ज्वेलरी पहन सकती हैं ताकि आपका लुक क्लासी और ग्रेसफुल लगे.
7. हेयरस्टाइल से पाएं कम्प्लीट लुक
हीना खान अपने देसी लुक में अक्सर सीधे बालों या हल्के वेव्स को प्राथमिकता देती हैं. अगर आप भी देसी सूट पहन रही हैं तो इस तरह के सिंपल हेयरस्टाइल का चुनाव कर सकती हैं.
हीना खान से इंस्पायर्ड देसी सूट लुक हर मौके पर पहना जा सकता है, चाहे वो त्योहार हो या शादी का फंक्शन. उनका सिंपल, क्लासी और स्टाइलिश लुक हर महिला को प्रेरित करता है.
Also Read: Jhumka Designs: एथनिक आउटफिट के साथ बेहद खूबसूरत दिखेंगे ये झुमका