Hindi Diwas Quotes: हर साल 14 सितंबर का दिन हिन्दी दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह पूरा दिन भारत की मातृभाषा यानि हिन्दी भाषा को समर्पित होता है. इस दिन हिन्दी भाषा का हमारे जीवन में क्या महत्व है और यह हमारी भावनाओं को किस तरह से लोगों के सामने रखने में हमारी मदद करती है, इस विषय पर कई स्कूल, कॉलेजों और कार्यक्रमों में चर्चा की जाती है. हिन्दी दिवस को मनाने के लिए हिन्दी के व्यापक और महान साहित्य रचनाओं को याद किया जाता है, हिन्दी की कविताओं की रचना की जाती है और हिन्दी में लिखी गई महान कविताओं के प्रति सम्मान प्रकट किया जाता है. हिन्दी दिवस पर लोग एक-दूसरे को हिन्दी दिवस की बधाई का संदेश भी भेजते हैं. इस लेख में आपको कुछ ऐसे ही संदेश दिए जा रहे हैं, जिन्हें आप अपने दोस्तों या परिवार वालों को भेजकर हिन्दी दिवस की बधाई दे सकते हैं.
हिन्दी दिवस बधाई संदेश ( Quotes/Messages for Hindi Diwas)
आइए मिलकर हिन्दी दिवस मनाएं
हिन्दी के प्रति प्यार जताए.
करें हिन्दी का सम्मान
यह है हमारा सबसे बड़ा काम
हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
हिन्दी दिवस है आज
मातृभाषा दिवस है आज
करें हिन्दी को नमन
यह है हम सबका धर्म.
हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
Also read: Cleaning Tips: विश्वकर्मा पूजा पर मशीनों को आसानी से साफ करने के लिए अपनाएं ये तरीके
Also read: Skin Care Tips: ग्लोइंग स्किन पाने के लिए नहाने से पहले चेहरे पर लगाएं ये चीजें
हिन्दी को हमारा नमन
मातृभाषा को हमारा नमन
इस पावन भाषा को हमारा नमन
इस दिवस को हमारा नमन
हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
हिन्दी मीठी भाषा है
सबके दिल को भाती है
हमें अपनी भावनाओं को
शब्दों में पिरोना सिखाती है
हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
Also read: Personality Traits: जानिए कैसा होता है, ज्यादा किताब पढ़ने वालों का व्यक्तिव
हिन्दी दिवस के इस पावन दिन में
हिन्दी को अपना प्यार दिखाएं
करें हिन्दी में बात
हिन्दी को अपना सम्मान दिखाएं
हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
Hindi Diwas Wishes
प्यार मोहब्बत भरा है जिसमें,
जिससे जुड़ी हर आशा है,
मिश्री से भी मीठी वो हमारी हिंदी भाषा है.
हमारी एकता और अखंडता ही हमारे देश की पहचान है
हिंदुस्तान हैं हम और हिंदी हमारी जुबान है
हिंदी दिवस की बधाई.
बिछड़ जाएंगे अपने हमसे,
अगर अंग्रेजी टिक जाएगी
मिट जाएगा वजूद हमारा
अगर हिंदी मिट जाएगी
हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं