13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Holi Skin Care Tips: होली के रंगों से अपने स्किन और बालों को इस तरह रखें सुरक्षित, जानें आसान तरीका

Holi Skin Care Tips: होली को रंगों के त्योहार के नाम से जाना जाता है, और देश भर में लोग इस त्योहार को बड़े ही उत्साह के साथ मनाते है. होली में रंगो से खेलने का एक अलग ही मजा है और सभी इसकी तैयारी कई दिन पहले ही करना शुरू कर देते है. हालांकि […]

Holi Skin Care Tips: होली को रंगों के त्योहार के नाम से जाना जाता है, और देश भर में लोग इस त्योहार को बड़े ही उत्साह के साथ मनाते है. होली में रंगो से खेलने का एक अलग ही मजा है और सभी इसकी तैयारी कई दिन पहले ही करना शुरू कर देते है. हालांकि होली की तैयारी के साथ-साथ आपकी त्वचा को भी तैयारी की जरूरत होती है. लोग गुलाल और रंगों से खलने का बेहद आनंद उठाते है पर अकसर इन रंगो में केमिकल होने के कारण हमारे त्वचा और बालो पर बुरा असर पड़ता है. ऐसे में होली खलने से पहले हमें अपनी त्वचा की देखभाल करना बहुत जरूरी है. चलिए जानते है कुछ ऐसे टिप्स जिनको फॉलो करके आप अपनी त्वचा को केमिकल युक्त रंगो से बचा सकते है.

Skin Care2
Holi skin care tips: होली के रंगों से अपने स्किन और बालों को इस तरह रखें सुरक्षित, जानें आसान तरीका 7

नारियल तेल है मददगार
होली खेलने से पहले त्वचा और बालों पर नारियल तेल लगाना बेहद जरूरी है. नारियल तेल की मोटी परत हमारे शरीर से रंग हटाने में मदद करता है और हमें केमिकल वाले रंगों से बचाता है.

Coconut Oil1
Holi skin care tips: होली के रंगों से अपने स्किन और बालों को इस तरह रखें सुरक्षित, जानें आसान तरीका 8
Summer Skin Care Tips: सनबर्न से होने वाले नुकसान से खुद को रखें सुरक्षित, जानें क्या है तरीका: Holi Skin Care Tips: होली के रंगों से अपने स्किन और बालों को इस तरह रखें सुरक्षित, जानें आसान तरीका

त्वचा की नमी बनाए रखें
हेल्दी त्वचा के लिए खुद को हाइड्रेट रखना बेहद जरूरी है. भरपूर मात्रा में पानी पीए और होली खलने से पहले स्किन को अच्छी तरह से मॉइश्र्चराइज कर लें. ऐसे मॉइश्र्चराइजर का इस्तेमाल करें जो खतरनाक केमिकल युक्त रंगो से आपके स्किन को बचाए रखेगा.

Skin Care Holi
Holi skin care tips: होली के रंगों से अपने स्किन और बालों को इस तरह रखें सुरक्षित, जानें आसान तरीका 9

सनस्क्रीन है जरूरी
अपनी त्वचा को सुरक्षित रखने के लिए मॉइश्र्चराइजरल के साथ सनस्क्रीन का भी इस्तेमाल करें. ऐसा सनस्क्रीन लगाए जो आपको धूप से बचाने के साथ-साथ रंगो के हानिकारक प्रभाव से बचाए.

Sunscreen
Holi skin care tips: होली के रंगों से अपने स्किन और बालों को इस तरह रखें सुरक्षित, जानें आसान तरीका 10
Health Tips: चाय के साथ हरगिज न खाएं ये 7 चीजें, होगा बड़ा नुकसान: Holi Skin Care Tips: होली के रंगों से अपने स्किन और बालों को इस तरह रखें सुरक्षित, जानें आसान तरीका

लिप बाम लगायें
हमारे होंठ बेहद नाजुक होने के कारण, केमिकल युक्त गुलाल होंठों को नुकसान पहुंचा सकते है. होली के दौरान होंठों का ध्यान रखने के लिए लिप बाम लगाए. लिप बाम लगाने से कटे फटे होंठ केमिकल युक्त रंग से बचे रहते है. इसलिए रंगों से खेलने से पहले होंठों पर लिप बाम लगा लें.

Lip Balm
Holi skin care tips: होली के रंगों से अपने स्किन और बालों को इस तरह रखें सुरक्षित, जानें आसान तरीका 11

फेस पैक है फायदेमंद
होली में रंगो से खेलने के बाद त्वचा पर फेस पैक लगाए. फेस पैक आपके चेहरे पर लगे रंग को छुड़ाने में मदद करता है, और चेहरे की ग्लो को बनाए रखता है. घर पर बनाए गए हल्दी, बेसन, शहद, दही के फेस पैक काफी फायदेमंद होते है.

Face Pack
Holi skin care tips: होली के रंगों से अपने स्किन और बालों को इस तरह रखें सुरक्षित, जानें आसान तरीका 12

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें