18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Home Care Tips : कैसे क्लीन रखें माइक्रोवेव ओवन, आजमाएं ये उपाय

Home Care Tips : तकनीक के विस्तार ने हम सबकी लाइफ को कितना आसान कर दिया है. महिलाओं के लिए भी होम एप्लायेंस (home appliances) की बड़ी रेंज है. जो किचन में उसकी खास सहेली से कम नहीं. उसमें एक है माइक्रोवेव ओवन.

Home Care Tips : कामकाजी महिला हो या होममेकर महिला, घर के काम में जो भी उसका हाथ बंटा दे वह उसे बड़ा प्यारा लगता है. जब वह रोज का काम आसान करने लगे तो फिर क्या कहना ? घरेलू उपकरण भी कुछ इसी लिस्ट में आते हैं. इनमें माइक्रोवेव ओवन बड़े काम की चीज है. कुछ नया पकाना हो, नई डिशेश बनानी हो सब में साथ निभाता है ऐसे में इसकी देखभाल भी बनती है. कुछ खास होम केयर टिप्स आजमाकर आप इसकी उम्र बढ़ा सकती है.

Undefined
Home care tips : कैसे क्लीन रखें माइक्रोवेव ओवन, आजमाएं ये उपाय 5
माइक्रोवेव ओवन को कैसे रखें क्लीन

माइक्रोवेव ओवन में पकाते समय कभी -कभी उसमें भोजन गिर जाता है. ऐसे में पेपर टॉवल को उसके अंदर चलाएं . इस प्रक्रिया में उत्पन्न भाप तौलिये पर संघनित हो जाती है, जिससे पोछने से माइक्रोवेव साफ हो जाता है. एक और उपाय है कि माइक्रोवेव में समान मात्रा में पानी और डिश सोप के साथ एक प्लास्टिक माइक्रोवेव करने योग्य कटोरा भी रख सकते हैं और फिर इसे उच्च तापमान पर तब तक चला सकते हैं जब तक कि पानी भाप न बनने लगे. ऐसा करने से भाप गंदगी को ढीला कर देती है, जिसे बाद में स्पंज का उपयोग करके हटाया जा सकता है.

Undefined
Home care tips : कैसे क्लीन रखें माइक्रोवेव ओवन, आजमाएं ये उपाय 6

बेकिंग सोडा आपके माइक्रोवेव में फंसे भोजन को हटाने में मदद करता है . पानी और बेकिंग सोडा का पेस्ट माइक्रोवेव में फंसे खाने पर लगाएं. इसे लगभग पांच मिनट तक लगा रहने दें और गीले स्पंज से पोंछने पर यह निकल जाएगा.

Undefined
Home care tips : कैसे क्लीन रखें माइक्रोवेव ओवन, आजमाएं ये उपाय 7

गर्म पानी में नींबू को आधा काटकर डाल दें और भाप बनने तक गर्म करें. ऐसा करने से जो भाप उड़ेगा वह आपके माइक्रोवेव को साफ-सुथरा, कीटाणुरहित कर देगा . इससे माइक्रोवेव की बदबू मिट जाएगी और फ्रेश लेमन की खुशबू आएगी.

Undefined
Home care tips : कैसे क्लीन रखें माइक्रोवेव ओवन, आजमाएं ये उपाय 8

जब माइक्रोवेव का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसे किसी कपड़े से कवर ना करें . जब भी माइक्रोवेव को बाहर से साफ करें तो सबसे पहले उसे अनप्लग कर दें ताकि बिजली के झटके ना लगे और आग लगने की घटना ना हो. माइक्रोवेव में किसी भी प्रकार मेटालिक वस्तु का प्रयोग वर्जित है, क्योंकि उनके तेजी से गर्म होने और आग लगने का खतरा रहता है. माइक्रोवेव, बिजली से चलने वाला उपकरण है इसलिए, हमेशा सुनिश्चित करें कि माइक्रोवेव को साफ करने के लिए इस्तेमाल किया गया पानी हटा दिया गया है और उपयोग से पहले यह पूरी तरह ड्राई हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें