16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

How to Dress Your Cute Toddler for Christmas Party: क्रिसमस पार्टी के लिए अपने क्यूट बेबी को ऐसे करें तैयार

क्रिसमस पार्टी के लिए अपने टॉडलर को तैयार करने के लिए सांता ड्रेस, क्रिसमस थीम एक्सेसरीज और क्यूट हेयरस्टाइल अपनाएं. इन आसान टिप्स से आपका बेबी बनेगा पार्टी का स्टार

How to Dress Your Cute Toddler for Christmas Party: क्रिसमस का त्योहार खुशियों और सजावट से भरा होता है. इस खास मौके पर बच्चे सबसे ज्यादा उत्साहित होते हैं, और अगर आपके घर में एक छोटा टॉडलर है, तो उसे तैयार करने का मज़ा ही अलग है. क्यूट और अट्रैक्टिव लुक के साथ आपका नन्हा स्टार पार्टी का सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बन सकता है. अगर आप सोच रहे हैं कि अपने बेबी को क्रिसमस पार्टी के लिए कैसे तैयार करें, तो यहां दिए गए कुछ आसान और क्रिएटिव टिप्स आपकी मदद करेंगे.

1. क्रिसमस थीम्ड आउटफिट चुनें

Christmas Baby 1
How to dress your cute toddler for christmas party: क्रिसमस पार्टी के लिए अपने क्यूट बेबी को ऐसे करें तैयार

क्रिसमस पार्टी के लिए सबसे पहले सही आउटफिट का चुनाव करें.

  • सांता क्लॉज ड्रेस: रेड और व्हाइट कलर की सांता ड्रेस टॉडलर्स पर बेहद प्यारी लगती है.
  • एल्फ थीम: ग्रीन और रेड रंग के कॉम्बिनेशन में एल्फ स्टाइल का आउटफिट चुनें.
  • प्रिंटेड स्वेटर: क्रिसमस ट्री, स्टार या स्नोमैन प्रिंट वाले स्वेटर भी एक क्यूट विकल्प हो सकते हैं.
  • कस्टमाइज्ड आउटफिट: अगर कुछ खास चाहिए, तो अपने बेबी के लिए कस्टमाइज्ड ड्रेस बनवाएं जिसमें उनका नाम या कोई मैसेज लिखा हो.

2. एक्सेसरीज का सही चयन करें

Christmas Baby 2
How to dress your cute toddler for christmas party: क्रिसमस पार्टी के लिए अपने क्यूट बेबी को ऐसे करें तैयार

एक्सेसरीज़ से बच्चों का लुक और भी ज्यादा अट्रैक्टिव हो सकता है.

  • सांता हैट: रेड और व्हाइट फरी सांता हैट लगाएं.
  • हेडबैंड: बच्चों के लिए क्रिसमस थीम वाले हेडबैंड, जैसे रेनडियर एंटलर या स्नोमैन डिजाइन वाले, ट्राई करें.
  • शूज़: रेड, ग्रीन या स्नो बूट्स पहनाएं जो आउटफिट से मैच करते हों.
  • मफलर और ग्लव्स: ठंड से बचाने के लिए क्रिसमस थीम वाले मफलर और ग्लव्स जरूर शामिल करें.

Also Read: Be Your kids Santa this Christmas Parenting Tips: इस क्रिसमस आप बनें बच्चों के सांता: जानें परफेक्ट पैरेंटिंग के टिप्स

3. हेयरस्टाइल पर दें ध्यान

Christmas Baby 3
How to dress your cute toddler for christmas party: क्रिसमस पार्टी के लिए अपने क्यूट बेबी को ऐसे करें तैयार

बेबी की हेयरस्टाइल भी लुक को और खास बना सकती है.

  • छोटी लड़कियों के लिए हेयरबैंड के साथ हल्की ब्रेड्स बनाएं.
  • लड़कों के लिए क्यूट और नेचुरल हेयरस्टाइल रखें.

4. मेकअप और स्किन केयर का ध्यान रखें

Christmas Baby 4
How to dress your cute toddler for christmas party: क्रिसमस पार्टी के लिए अपने क्यूट बेबी को ऐसे करें तैयार
  • बच्चों की स्किन बहुत सेंसिटिव होती है, इसलिए किसी भी केमिकल युक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करें.
  • उनके गालों पर नेचुरल ब्लश के लिए हल्का गुलाब जल लगाएं.
  • लिप्स के लिए बेबी लिप बाम का इस्तेमाल करें.

5. फोटोशूट के लिए तैयार करें

Christmas Baby 5
How to dress your cute toddler for christmas party: क्रिसमस पार्टी के लिए अपने क्यूट बेबी को ऐसे करें तैयार

क्रिसमस पार्टी में सबसे ज्यादा मजा फोटो खींचने का होता है.

  • बच्चों को प्रॉप्स दें, जैसे सांता की बेल, छोटे गिफ्ट बॉक्स या रेनडियर के सॉफ़्ट टॉय.
  • उन्हें क्रिसमस ट्री के पास खड़ा करें और कैंडिड पोज़ क्लिक करें.

6. बच्चे को कंफर्टेबल रखें

Christmas Santa
How to dress your cute toddler for christmas party: क्रिसमस पार्टी के लिए अपने क्यूट बेबी को ऐसे करें तैयार

यह सबसे जरूरी है कि बच्चे का आउटफिट और शूज़ कंफर्टेबल हो ताकि वे पूरे समय खुश और एक्टिव रहें.

क्रिसमस पार्टी पर आपका नन्हा टॉडलर क्यूट और अट्रैक्टिव दिखने के साथ-साथ पार्टी का स्टार बन सकता है. सही आउटफिट, एक्सेसरीज़ और कंफर्ट पर ध्यान देकर आप उन्हें आसानी से तैयार कर सकते हैं. इस क्रिसमस, अपने बेबी को क्रिएटिव तरीके से सजाएं और त्योहार की खुशियां दोगुनी करें.

Also Read: Vastu Significance of Christmas Tree: क्रिसमस ट्री को घर में लगाने से आती है सुख-समृद्धि

Also Read: Christmas Appetizers: अपने हॉलिडे पार्टी के लिए बनाएं ये टेस्टी स्टार्टर-चीज गार्लिक ब्रेड बाइट्स, हनी चिली पोटैटो, पनीर टिक्का बाइट्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें