17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्दियों में उठाना चाहते हैं बर्फबारी का लुत्फ, ये हिल स्टेशन मोह लेंगे मन, जाने की अभी से कर लें तैयारी

कश्मीर घाटी में ऊंचाई पर बसा गुलमर्ग खासकर सर्दियों के लिए फेमस है. बड़ी संख्या में सैलानी यहां आते हैं. सर्दियों के मौसम में यहां बर्फ की नर्म चादर सा बिछ जाता है. यहां पर्यटकों स्कीइंग, स्नो-बोर्डिंग करते आसानी से दिख जाते हैं.

सर्दियों के मौसम में कई लोग बर्फबारी का आनंद लेने हिल स्टेशन जाते हैं. अगर आप भी हिल स्टेशन जाने का मन बना रहे हैं तो देश के अंदर कई ऐसी जगहें हैं जहां आप घूम सकते हैं. जम्मू-कश्मीर से लेकर उत्तराखंड और हिमाचल में कई ऐसी सुंदर जगह पर जहां बर्फबारी के साथ-साथ प्रकृति की सुंदरता का लुत्फ उठा सकते हैं. आप हम कुछ स्पॉट का नाम बता रहे हैं जहां आप सर्दियों के मौसम में बर्फबारी का आनंद ले सकते हैं.

जम्मू कश्मीर में बर्फबारी शुरू: सर्दी की शुरुआत में जम्मू कश्मीर में बर्फबारी शुरू हो गयी है. राजौरी में बीती रात से बर्फबारी जारी है. यहां आये सैलानी जमकर बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं. इसके अलावा कश्मीर घाटी में ऊंचाई पर बसा गुलमर्ग खासकर सर्दियों के लिए फेमस है. बड़ी संख्या में सैलानी यहां आते हैं. सर्दियों के मौसम में यहां बर्फ की नर्म चादर सा बिछ जाता है. यहां पर्यटकों स्कीइंग, स्नो-बोर्डिंग करते आसानी से दिख जाते हैं. ऐसे में आप भी गुलमर्ग में आकर बर्फबारी का तुल्फ उठा सकते हैं.

उत्तराखंड़ में बड़ी संख्या में आते हैं सैलानी: जम्मू कश्मीर के अलावा देश में कई और ऐसे इलाके हैं जहां बर्फबारी का तुल्फ उठाने सैलानी ठंड के मौसम में आते हैं. सर्दी की छुट्टियों में लोग उत्तराखंड भी घूमना पसंद करते हैं. उत्तराखंड का खिरसू हिल स्टेशन भी काफी प्रसिद्ध है. बड़ी संख्या में सैलानी यहां आते हैं. बर्फ की सफेद चादर से ढकी घाटी और देवदार के पेड़ इसकी सुंदरता में चार चांद लगा देते हैं.

औली हिल स्टेशन की अनोखी है सुंदरता: त्तराखंड में खिरसू के अलावा ओली हिल स्टेशन भी काफी विख्यात है. देशभर से सैलानी यहां सर्दियों की छुट्टियां मनाने आते हैं. जाड़े के मौसम में यहां बर्फबारी का सुंदर नजारा दिखाई देता है. औली हिल स्टेशन की ऊंचाई समुद्र तल से करीब ढाई हजार मीटर है. ओली में घूमने और देखने के लिए एक से बढ़कर एक जगह हैं. जहां पर्यटक स्कीइंग का भी तुल्फ उटा सकते हैं.

सैलानियों की पहली पसंद लद्दाख: सर्दी की छुट्टियों में अगर आप कुछ अलग प्लान कर रहे हैं तो आप लद्दाख भी घूमने जा सकते हैं. धरती के साथ साथ आसमान का भी यहां से सुंदर नजारा दिखाई देगा. लद्दाख काफी ऊंचाई पर स्थित है. बर्फ से सफेद पहाड़, आसमान की तरह नीला दिखने वाली झीलें और आड़ी तिरछी जाती काली सड़कें पर्यटकों का मन मोह लेती हैं. यह एक ऐसा स्पॉट हैं जहां सालों पर सैलानी घूमने आते हैं. 

Also Read: Weather News: जम्मू-कश्मीर में बारिश के साथ भारी बर्फबारी, सड़क पर जमी 5 इंच मोटी परत, मुगल रोड बंद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें