19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ODD News: मेरा बेबी 2 महीने का है, मुझे उसे IIT में कब दाखिला दिलाना चाहिए?

IIT में अपने 2 महीने के बच्चे के एडमिशन को लेकर नॉलेज शेयरिंग प्लेटफॉर्म Quora.com पर एक क्यूरियस मां ने यह सवाल किया तो उसे बड़ा Funny Reply मिला. जानें

ODD News: मेरा बच्चा दो महीने का है. क्या IIT में उसके एडमिशन के लिए बहुत देर हो चुकी है, जिस दिन वह पैदा हुआ था, उसे उसमें शामिल होना चाहिए था. नॉलेज शेयरिंग प्लेटफॉर्म Quora पर एक क्यूरियस मां ने यह सवाल किया तो उसे बड़ा Funny Reply मिला. उसे जवाब मिला कि मौजूदा बेबी के लिए कोई उम्मीद नहीं बची है, अब आप सिर्फ दूसरे बच्चे की उम्मीद कर सकते हैं. जब नया बच्चा पैदा हो तो उससे पहले आपको यह करना होगा.

Quora पर मिला Funny सुझाव
  1. गर्भावस्था के दौरान आपको 11वीं और 12वीं के फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स के सभी पेज खाने चाहिए.

  2. आपके पति को ब्रेड पर सभी सूत्र लिखने और खाने की जरूरत है.

  3. आपको नियमित रूप से IIT कैंपस में जाना होगा और उन्हें हर महीने लगभग 20-30 लाख रुपये की रिश्वत देनी होगी.

  4. आपको तुरंत कोटा जाना चाहिए.

  5. हर जगह दीवारों पर फॉर्मूले और महत्वपूर्ण नोट्स लिखे होने चाहिए.

  6. यह न भूलें कि आपको रोजाना 20-22 घंटे के लेक्चर में भाग लेने की जरूरत है.

  7. आपको अपने घर में पूजा करने के लिए महीने में एक बार पंडित को भी बुलाना चाहिए ताकि आपका बच्चा ठीक से ध्यान केंद्रित कर सके.

  8. यह सुनिश्चित करें कि आपके पड़ोसी भी अपने बच्चों को आईआईटी में प्रवेश दिलाना चाहते हैं ताकि समान विचारधारा वाली प्रतियोगिता हो.

  9. अपने बच्चे की ऊर्जा को पूरा करने के लिए 10-12 कप कॉफी और 5-6 कैन रेडबुल पीना न भूलें.

  10. किसी भी प्रकार की मानवीय और इलेक्ट्रॉनिक बातचीत की इजाजत नहीं है, यहां तक ​​कि एक फोन कॉल के लिए भी नहीं.

Undefined
Odd news: मेरा बेबी 2 महीने का है, मुझे उसे iit में कब दाखिला दिलाना चाहिए? 2
पैदा होते ही गिनीज बुक में दर्ज हो जायेगा नाम

अगर आप इन सबका पालन करते हैं, तो वह अपने जन्म के दिन ही JEE Mains, JEE Advance लिख सकेगा. और दोनों में AIR (All India Rank) 1 हासिल कर सकेगा और उसी दिन एडमिशन ले सकेगा. अगर वह प्रवेश पाने में कामयाब हो जाता है तो उसे परमवीर चक्र (Param Vir Chakra), भारत रत्न (Bharat Ratna), नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize) से सम्मानित किया जाएगा और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness Book of World Records) में अपना नाम दर्ज करा लेगा.

मीडिया इंटरव्यू के लिए भी तैयार रहें

अपने बच्चे का इंटरव्यू लेने के लिए मीडिया चैनलों, समाचार पत्रों और कोचिंग संस्थानों को संभालने के लिए भी तैयार रहें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें