India Australia match: आज यानि 19 नवम्बर 23 भारत के साथ आस्ट्रेलिया का फाइनल मैच होने वाला है. इस मैच पर कैसा रहेगा ग्रहों की स्थिति क्या यह मैच भारत में पक्ष में रहेगा या आस्ट्रेलिया के पक्ष में जायेगा, बड़ा ही असमंजस की स्थिति बनी हुई है.आखिर में कैसा रहेगा ग्रहों की स्थिति. पंचांग के निर्णय कैसा रहेगा.आपको बता रहा हूं.
आज भगवान सूर्य का पूजन होगा जिसे कही पर डाला छठ के नाम से जाना जाता है ,भगवान सूर्य का अस्थ्गामी पूजन किया जायेगा .इसी अवस्था में वर्ल्ड कप का मैच आरम्भ होगा.सूर्य की लगन वृश्चिक तथा सूर्य का नक्षत्र श्रवण के दूसरा चरण रहेगा .योग विर्द्धि रहेगा. दिन रविवार ,चंद्रमा मकर राशि में रहेगे.न्यायप्रिय ग्रह शनि घनिष्ठा नक्षत्र में रहेंगे.राहु मीन राशि में रहेगे.केतु शुक्र के साथ कन्या राशि में गोचर कर रहे है. गुरु मेष राशि तथा अश्वनी नक्षत्र में रहेगे .मंगल और बुध वृश्चिक राशि में गुरु के नक्षत्र में है. मैच का आरम्भ के समय लगन मीन रहेगा.
क्रिकेट प्रेमी के लिए यह फाइनल क्रिकेट का खेल त्योहार की तरह मानते है.भारतीय क्रिकेट टीम ठीक अच्छी तरह के प्रदर्शन कर रहे है वही प्रतिदंदी टीम आस्ट्रेलिया को भी कमजोर नही समझे वह भी बहुत मजबूत टीम है.यह क्रिकेट मैच पूरे टक्कर के साथ रहेगा, एक दुसरे के साथ कटे का टक्कर रहेगा ,मैच का स्कोर का आकड़ा निम्न का रहेगा मैच बहुत ही दिलचप्स का रहेगा .ग्रहों का गोचर बहुत ही बेहतरीन है ऐसा लग रहा है भारत के पक्ष में परिणाम आएगा लेकिन आस्ट्रेलिया टीम कई ओवर में बेहतरीन प्रदर्शन करेगे जिसे देखकर ऐसा महसूस होगा की क्रिकेट भारत के पक्ष से बाहर निकल रहा है .क्योंकि बीच -बीच में आस्ट्रेलिया का भाग्य शायद साथ दे क्योकि उनके टीम के नेतृत्व कर रहे अधिकारी के भाग्य का सहयोग मिलेगा लेकिन भारतीय टीम के नेतृत्व कर रहे अधिकारी का भाग्य प्रबल योग दिखाई दे रहा है जिसे मैच बहुत ही दिलचस्प रहेगा कटे के टक्कर के बात भी परिणाम भारत के साथ में रहेगा .
Also Read: India Australia CWC Final: भारत या ऑस्ट्रेलिया, कौन सी टीम जीतेगी, जानें क्या कह रहे हैं ज्योतिष
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/954529085