15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

International Biological Diversity Day 2024: प्रकृति के प्रति हमें जागरूक करता है यह खास दिन, जानें क्या है इतिहास और महत्व

International Biological Diversity Day 2024: आज विश्वभर में मनाया जाएगा अंतराष्ट्रीय जैविक विविधता दिवस, ऐसे में जानें क्या है इसका इतिहास और इस साल का थीम.

International Biological Diversity Day 2024: प्रकृति हमें ईश्वर से मिली हुई एक देन है जिसका खयाल रखना और सम्मान करना हमारी जिम्मेवारी है. आजकल कई लोग अपने मतलब के लिए प्रकृति को नुकसान पहुंचाते हैं और आने वाले दिनों में हमें इस वजह से को परेशानियां हो सकती हैं उन्हें नजरंदाज करते हैं. ऐसे में 22 मई के दिन को खास तौर से इंटरनेशनल बायोलॉजिकल डायवर्सिटी डे के रूप में मनाया जाता है, ऐसे में जानें क्या है इस खास दिन का इतिहास, इसका महत्व और इस साल का थीम.

International Biological Diversity Day: इतिहास

अंतराष्ट्रीय जैविक विविधता दिवस यानी कि इंटरनेशनल बायोलॉजिकल डायवर्सिटी डे का इतिहास कुछ इस प्रकार है कि 1992 में पर्यावरण, विकास और संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन में राज्य और सरकार के नेताओं ने इस खास दिन को मनाने पर अपनी सहमति जताई थी. 29 दिसंबर, 1993 में यह खास दिन लागू हुआ और इसका नामांकन किया गया. साल 2001 से यह दिन 22 मई को मनाया जाने लगा. हर साल इस खास दिन को एक अनोखे थीम के साथ मनाया जाता है.

International Biological Diversity Day: कैसे मनाया जाता है ?

इंटरनेशनल बायोलॉजिकल डायवर्सिटी डे को हर साल दुनिया के अलग अलग कोनों में अलग तरीकों से लोग मनाते हैं. इस दिन कई राष्ट्रीय सरकार और गैर सरकारी संगठन भी इस खास मौके पर बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं और जैविक विविधता को सेलिब्रेट करते हैं. इस दिन कई जगहों में लोग जैविक विविधता से जुड़ी किताबों का वितरण करते हैं, कई स्कूल या कॉलेजों में इस दिन प्रोग्राम का आयोजन किया जाता है, कई सार्वजनिक जगहों पर लोग पर्यावरण से जुड़े मुद्दों पर फिल्म दिखाते हैं. अधिकतम लोग इस दिन लोगों को जैविक विविधता और उसे बचाने के उपायों के बारे में जागरूक करते हैं.

Also Read: valley of flowers : जानें कब शुरू होगी देश के सबसे खूबसूरत ट्रेक में शुमार फूलों की घाटी की ट्रेकिंग

International Biological Diversity Day: इस साल का थीम

इस साल इंटरनेशनल बायोलॉजिकल डायवर्सिटी डे का थीम है “बी पार्ट ऑफ द प्लान” यह थीम खास तौर से जैविक विविधता के संरक्षण और प्रति व्यक्ति के सामूहिक सहयोग और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारियों को बतलाता है. पिछले साल इस खास दिन का थीम था “फ्रॉम एग्रीमेंट टू एक्शन: बिल्ड बैक बायोडायवर्सिटी”.

Also Read: International Tea Day 2024: कब और क्यों मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस? जानें मजेदार फैक्ट्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें