15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IRCTC Goa Package: GOA घूमने का शानदार मौका, Flight Ticket के साथ रहने-खाने और घूमने की है सुविधा

IRCTC Goa Package: मानसून के जाते ही सर्दी दस्तक देने लगता है और इन दोनों मौसम के बीच का समय घूमने के लिए एकदम परफेक्ट होता है. ये वो समय है, जब लोग घूमने जाना बहुत पसंद करते है. आईआरसीटीसी गोवा टूर के लिए शानदार ऑफर लेकर आया है.

IRCTC Goa Package: गोवा घूमने वालों के लिए ये सही समय और शानदार मौका है. मानसून के जाते ही सर्दी दस्तक देने लगता है और इन दोनों मौसम के बीच का समय घूमने के लिए एकदम परफेक्ट होता है. ये वो समय है, जब लोग घूमने जाना बहुत पसंद करते है. पहाड़ हो या फिर बीच बीच (समुंद्र) अगर आप भी घूमने जाने का मन बना रहे है तो आईआरसीटीसी आपके लिए एकदम सटीक प्लान लेकर आया है.

IRCTC का गोवा ट्रिप

जानकारी के अुनुसार, आरआरसीटीसी (IRCTC) आपको और आपके परिवार के लिए गोवा का ट्रिप लेकर आया है. ऐसे में इस समय को बिना गवाएं दोस्तों या परिवार के साथ एंजॉय करें. इसके लिए आपको पहले ही सीट बुक करवानी होगी. उसके बाद बिना किसी टेंशन दो से तीन दिन यहां एक्सप्लोर कर सकते हैं.

Undefined
Irctc goa package: goa घूमने का शानदार मौका, flight ticket के साथ रहने-खाने और घूमने की है सुविधा 3
क्या है आईआरसीटीसी का गोवा पैकेज

आईआरसीटीसी ने इस पैकेज का नाम ‘Goan Delight’ रखा है. ये पैकेस 3 रात और 4 दिन का है. इस दौरान ट्रैवल मोड फ्लाइट रहेगा. इस पैकेज के तहत आपको नार्थ गोवा और साउथ गोवा घूमने का मौका मिलेगा. इसके लिए आपको 24 नवंबर 2022 को हैदराबाद से फ्लाइट पकड़नी होगी.

क्या है पैकेज प्राइस

आईआरसीटीसी के अनुसार अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 27,330 रुपये चुकाने होंगे, लेकिन अगर दो लोग ट्रीप पर जाना चाहते हैं तो 21,455 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा. वहीं, तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 20,980 रुपये का शुल्क देना होगा और बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा.

Undefined
Irctc goa package: goa घूमने का शानदार मौका, flight ticket के साथ रहने-खाने और घूमने की है सुविधा 4
यह मिलेगी सुविधाएं

गोवा पैकेज के तहत आईआरसीटीसी आपको फ्लाइट की टिकट के साथ ठहरने के लिए 3 स्टार होटल की सुविधा देगी. इस दौरान 3 समय का ब्रेकफास्ट और 3 समय का डिनर भी आपको देगा. घूमने के लिए आपको एसी व्हीकल की सुविधा भी मिलेगी. अगर आप इस टूर पर जाना चाहते है तो आप इस टूर पैकेज के लिए आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=SHA03 पर जाकर अपनी बुकिंग कर सकते है. इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें