-
आईआरसीटीसी के एक पैकेज में आप बिना वीजा दो देशों का यात्रा कर सकते
-
आपको ठहरने व खाने-पीने की सभी सुविधाएं IRCTC की ओर से ही मुहैया कराई जाएंगी
-
सभी दर्शनीय स्थानों के सभी प्रकार के शुल्क ,इन्श्योरेन्स सुविधा आदि शामिल रहेंगे
IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी आए दिन लोगों को लुभाने के लिए कोई ना कोई पैकेज निकालता रहता है. कभी 5 से ज्यादा मंदिरों के दर्शन कराने का पैकेज ले आता है, तो कभी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए बढ़िया-बढ़िया हिल स्टेशन दिखाता है. IRCTC ने फैसला लिया है कि वो अंतर्राष्ट्रीय नेपाल और श्री रामायण ’श्रीलंका’ के लिए यात्राएं शुरू कर रहा है. वो भी लाखों में नहीं बल्कि मात्र 38 हजार में, है ना मजेदार? आप भी सोच रहे होंगे आखिर ये दो देश हैं कौन से, तो बता दें, यात्रियों को श्रीलंका और नेपाल जैसी कंट्रीज में घुमाने का फैसला लिया गया है. आईआरसीटीसी के द्वारा संचालित एक जबरदस्त पैकेज के बारे में बताएंगे जिसमें आप बिना वीजा दो देशों का यात्रा कर सकते. तो चलिए आपको विस्तार से बताते हैं.
Also Read: How To: ट्रेन टिकट बुक करते समय अगर हो जाए उम्र और जेंडर गलत तो करें ये काम
दरअसल हाल ही में आईआरसीटीसी ने देश की राजधानी दिल्ली से नेपाल की राजधानी काठमांडू तक के लिए एक टूर पैकेज (Tour Package) लॅान्च किया गया है. जिसमें आपको कई धार्मिक स्थलों के दर्शन के बाद बगल के पड़ोसी देश श्रीलंका की सैर भी कराई जाएगी. यही नहीं अन्य पैकेज की तरह आपको ठहरने व खाने-पीने की सभी सुविधाएं IRCTC की ओर से ही मुहैया कराई जाएंगी.
ऐसे करें नेपाल टूर
नेपाल टूर में राजधानी दिल्ली से आप काठमांडू और पोखरा के बीच यात्रा करेंगे. यह एक फ्लाइट टूर है, जिसमें आप दिल्ली से काठमांडू फ्लाइट से जाएंगे और आएंगे. इस पैकेज में आप 21 अगस्त को दिल्ली से उड़ान भर कर काठमांडू जाएंगे. वहां आपके रहने के लिए 3 स्टार होटल में व्यवस्था की जाएगी. हर दिन आपको ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा मिलेगी. काठमांडू में आपको पशुपति नाथ मंदिर, पाटन और तिब्बत रिफ्यूजी कैंप आदि घूमने को मिलेगा. वहीं पोखरा में आपको मनोकामना मंदिर और खूबसूरत पहाड़ों के दर्शन का मौका मिलेगा.
जानें श्रीलंका टूर के बारे में
रामायण का हमारी सांस्कृतिक और पौराणिक इतिहास में काफी महत्व है, वनवास से लेकर रावण के मारने तक भगवान राम के सफर का खूबसूरत वर्णन आप इस देश में देख सकते हैं. इसी कड़ी रामायण यात्रा कराने के लिए IRCTC एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. इसमें आप 12 सितंबर के दिन दिल्ली से रवाना होंगे, इस पैकेज के अंदर आपको श्रीलंका में रामायण काल से जुड़े कई टूरिस्ट प्लेस दिखाए जाएंगे. पैकेज में आपको कोलंबो, कैंडी, नुवारा इलिया जैसी जगहों पर भी घूमने का मौका मिलेगा.
मिलेंगी ये सुविधाएं
इस टूर पैकेज के अंतर्गत यात्रा करने पर आपको खाने पीने की चिंता नहीं करनी है. IRCTC की तरफ से आपके खाने पीने से लेकर ठहरने की पूरी व्यवस्था की जाएगी जिसमे 3 सितारा होटल में रुकवाया जाएगा. सभी दर्शनीय स्थानों के सभी प्रकार के शुल्क ,इन्श्योरेन्स सुविधा आदि शामिल रहेंगे.
श्रीलंका यात्रा में बुकिंग हेतु 57,000 रुपये प्रति व्यक्ति (डबल शेयरिंग) का शुल्क देय होगा. IRCTC ने टूर के बुकिंग प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए पेटीएम व रेज़रपे जैसी पेमेंट गेटवे संस्थाओं से करार किया है जिससे भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आसान किश्तों में किया जा सके.
कैसे करें टिकट बुक?
अधिक जानकारी के लिए यात्री IRCTC की वेबसाइट https://www.irctctourism.com पर जा सकते हैं और ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकते हैं. बुकिंग की सुविधा आधिकारिक वेबसाइट पर, पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध है. अधिक जानकारी के लिए निम्नलिखित मोबाइल नंबर पर संपर्क किया जा सकता है. 8287930747, 8287930624.