Janmashtami 2024 Radha Simple Look: हर साल भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाता है. इस साल यह तिथि 26 अगस्त को पड़ रही है. मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु ने कंस के अत्याचारों से धरती पर लोगों को मुक्ति दिलाने के लिए कृष्ण के रूप में आठवां अवतार लिया था.
इसी वजह से जन्माष्टमी के दिन भगवान कृष्ण के भक्त व्रत रखते हैं, विशेष पूजा-अर्चना करते हैं और श्री कृष्ण के जन्म की खुशी में भजन-कीर्तन और झांकी का आयोजन करते हैं. मध्यरात्रि के समय, जिसे भगवान कृष्ण का जन्म समय माना जाता है, मंदिरों में झूले में उनकी मूर्ति रखकर भगवान का स्वागत किया जाता है. भक्त इस समय का आनंद लेते हैं.
इस दिन जगह-जगह झांकियां लगाई जाती हैं, जिसमें लोग राधा-कृष्ण की तरह सजते-संवरते हैं. अगर आप भी जन्माष्टमी के दिन राधा रानी की तरह तैयार होना चाहती हैं तो अपनाएं ये आसान टिप्स.
also read: Janmashtami 2024 Bhog Recipe: कृष्ण के जन्मदिन पर भोग लगाएं घर का बना मक्खन,…
also read: Happy Janmashtami 2024 Wishes, Images: जय कन्हैया लाल की… इस शुभ…
also read: Krishna Janmashtami 2024: क्यों खेलते हैं दही हांडी? जानें इसका महत्व,…
लहंगा पहनें
अगर आप राधा रानी की तरह तैयार होना चाहती हैं तो घाघरा-चोली को प्राथमिकता दें. लहंगे में राधा रानी बेहद प्यारी लगती हैं. इसके दुपट्टे को इस तरह से सेट करें कि यह आपके सिर को भी ढक ले. दुपट्टे को हर जगह ठीक से पिनअप करें, ताकि आपका लुक अच्छा लगे.
नथ हो खास
राधा लुक को पूरा करने के लिए नथ जरूर पहनें. इसके लिए इस तरह की मोती की नथ आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगी. इसके साथ ही ध्यान रखें कि यह ज्यादा भारी न हो.
हाथों में फूलों की जूलरी और मेहंदी
सोने-चांदी की जगह फूलों की जूलरी को प्राथमिकता दें. राधा रानी हमेशा फूलों की जूलरी पहनती थीं. ऐसे में आपको भी इस तरह की जूलरी पहननी चाहिए. इसके साथ ही हाथों में मेहंदी भी लगानी चाहिए.
कुमकुम हो खास
इस तरह के कुमकुम का क्रेज फिर से वापस आ रहा है. इस तरह का कुमकुम बेहद खूबसूरत लगता है. ऐसे में अगर आप राधा रानी की तरह तैयार हो रही हैं तो माथे पर इस तरह कुमकुम लगाएं.
सिर पर मुकुट और हाथ में मोर पंख
अगर आप राधा रानी की तरह दिखना चाहती हैं तो आपके सिर पर छोटा सा मुकुट और हाथ में मोर पंख होना जरूरी है. राधा के कान्हा को मोर पंख बहुत पसंद है. ऐसे में अपने पास मोर पंख जरूर रखें.
Trending Video