Janmashtami Rangoli Designs: इस साल जन्माष्टमी का त्योहार 26 और 27 अगस्त को मनाया जा रहा है. यही वह शुभ दिन था जब भगवान कृष्ण ने अपने भक्तों की रक्षा करने के लिए पृथ्वी पर जन्म लिया था. यह त्योहार हिंदुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक है, जिसका इंतजार सभी भक्तों को पूरे साल रहता है. जन्माष्टमी के दिन सभी भक्त कृष्ण भगवान को बाल-गोपाल के रूप में देखते हैं और उनकी आराधना करते हैं. उनके झूले को सजाते हैं और कृष्ण जी की भक्ति के गीत गाते हैं. कई लोग कृष्ण भगवान के स्वागत के इस पर्व को और सुंदर बनाने के लिए, रंगोली भी बनाते हैं. अगर आप भी जन्माष्टमी पर रंगोली बनाने के बारे में सोच रही हैं, तो इस लेख में आपको कई मनमोहक रंगोली डिजाइन दिए जा रहे हैं.
मोर डिजाइन वाली रंगोली
भक्त जब भी कृष्ण भगवान की कल्पना करते हैं, वो उन्हें मोर के पंख के साथ जरूर देखते हैं, इसलिए अगर आप जन्माष्टमी पर रंगोली डिजाइन बनाने के बारे में सोच रही हैं तो मोर डिजाइन की रंगोली एक बहुत अच्छा ऑप्शन हो सकती है.
Also read: Janmashtami 2024: जन्माष्टमी व्रत में किन चीजों का सेवन करना चाहिए, जानिए यहां..
Also read: Janmashtami Rangoli Designs: दही हांडी प्रतियोगिता स्थल पर बहुत सुंदर लगेंगी ये रंगोली डिजाइन
Also read: Janmashtami 2024 Dress Idea: जन्माष्टमी पर खुद को दें मनमोहक लुक, क्रीएट करें ये आसान स्टाइल
फूल डिजाइन वाली रंगोली
फूल डिजाइन वाली रंगोली हमेशा से ट्रेंड में होती है, ये बनाने में आसान और देखने में भी बहुत भव्य और सुंदर नजर आती है. अगर आप इस जन्माष्टमी अपने घर को या पूजा स्थल को रंगोली से सजाना चाहते हैं, तो फूल डिजाइन की रंगोली बना सकते हैं.
फूलों से बनाएं रंगोली
फूलों से बनी रंगोली बहुत अलग और सुंदर दिखती है. ये बनाने में भी आसान होती है और आज-कल बहुत ट्रेंड में भी है. इस प्रकार की रंगोली बनाने से पहले, इसमें इस्तेमाल होने वाले फूलों का इंतजाम कर लें. फूलों से बनी इस प्रकार की रंगोली पूजा-पाठ के अवसरों पर बहुत अच्छी लगती है.
Also read: Peacock Rangoli Design: इस जन्माष्टमी, कृष्ण के प्रिय मोर के डिजाइन वाली यह रंगोली अवश्य बनाएं