14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Baby Names: आपके बच्चे पर जंचेगे K अक्षर के ये बेहतरीन नाम, देखें लिस्ट

Baby Names: अपने बच्चे का नाम अगर अंग्रेजी के K अक्षर से रखना चाह रहे हैं, तो इस लिस्ट में लड़के और लड़कियों के कई खूबसूरत नाम बताए गए हैं.

Baby Names: बदलते दौर की तरह बच्चों के नाम भी बदल गए हैं. अब बच्चों के नाम रामशंकर, गौरीशंकर, सीता, गीता सुनने को नहीं मिलता है. मां-बाप बच्चों के नाम धार्मिक के साथ-साथ मॉडर्न और यूनिक रखना चाहते हैं. जिसकी वजह से बच्चे का नाम रखने में ज्यादा जल्दबाजी नहीं दिखाते हैं. काफी दिनों के सोच-विचार के बाद ही नाम रखते हैं. ऐसे में अगर आपके बच्चे का नाम जन्म तिथि और जन्म के समय के बाद अंग्रेजी के K अक्षर से निकला है और इसी अक्षर से कोई बढ़िया और आकर्षक नाम रखने की सोच रहे हैं, तो इस आर्टिकल में बहुत ही खूबसूरत नाम बताए गए हैं. आप कोई भी नाम अपने बच्चे के लिए चुन सकते हैं. इस आर्टिकल में बताए गए हर एक नाम का मतलब बहुत ही खास है.

यह भी पढ़ें- Baby Names: बहुत खूबसूरत हैं J अक्षर का ये प्यारा नाम, बच्चे के लिए जरूर चुनें

यह भी पढ़ें- Baby Names: मन को मोह लेंगे बच्चे का I अक्षर से ये प्यारा नाम, अर्थ है बेहद खास

K अक्षर से लड़कों के नाम

  • काव्यांश– इस नाम का अर्थ बुद्धिमान होता है.
  • कियांश– जिस इंसान में सभी गुण पाए जाते हैं.
  • क्रिशिव– भगवान श्री कृष्ण और शंकर को मिलाकर बना एक सुंदर नाम.
  • कवीश– जो कविताओं का राजा हो.
  • कैरव– इस नाम का अर्थ सफेद कमल होता है.

बच्चों के यूनिक और मॉडर्न नेम की तलाश कर रहें तो क्लिक करें

K अक्षर से लड़कियों के नाम

  • कृशा– भगवान श्रीकृष्ण से जुड़ा एक नाम.
  • कनिका– जो सोने के छोटे टुकड़े के समान हो.
  • काश्वी– इस नाम का अर्थ चमकीला होता है.
  • कायरा– इस नाम का अर्थ अनोखा होता है.
  • कृतिका– इस नाम का अर्थ सितारों का समूह होता है.

यह भी पढ़ें- H letter Names: H अक्षर से निकला है बच्चे का नाम, तो इन खूबसूरत नामों को चुने

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें