15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Karwa Chauth 2024: करवा चौथ का चौका क्यों और कैसे बनाते हैं, जानें सामग्री और बनाने की विधि

Karwa Chauth 2024: करवा चौथ की पूजा के लिए चौक बनाया जाता है. कई जगहों पर महिलाएं जमीन पर चौक बनाती हैं, जबकि कुछ महिलाएं दीवार पर चौक बनाती हैं. पूजा के चौक को भगवान का आसन माना जाता है.

Karwa Chauth 2024: करवा चौथ व्रत 20 अक्टूबर को मनाया जा रहा है. उत्तर भारत में मनाया जाने वाला यह एक महत्वपूर्ण त्योहार है, जिसे लेकर महिलाएं काफी उत्साहित रहती हैं. इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं और अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं. महिलाएं इस बात का पूरा ध्यान रखती हैं कि करवा चौथ की पूजा पूरे विधि-विधान से हो और पूजा में किसी भी तरह की कोई कमी या गलती न हो.

करवा चौथ की पूजा के लिए चौक बनाया जाता है. कई जगहों पर महिलाएं जमीन पर चौक बनाती हैं, जबकि कुछ महिलाएं दीवार पर चौक बनाती हैं. पूजा के चौक को भगवान का आसन माना जाता है. अगर आप करवा चौथ व्रत के लिए पूजा का चौक बना रही हैं, तो यहां समझें कि चौक कैसे बनाया जाता है.

also read: Happy Karwa Chauth Wishes: करवा चौथ पर अपने पति को भेजे शुभकामना संदेश

करवा चौथ के लिए चौका


हिंदू धर्म में हर शुभ काम के लिए सबसे पहले चौक बनाया जाता है. अगर आप करवा चौथ की पूजा के लिए चौक बनाना चाहते हैं तो सामग्री पर ध्यान दें.
गेहूं का आटा, हल्दी, चावल के आटे का घोल, फूल और गाय का गोबर से चौका बनाया जाता है.

चौक बनाने की विधि

कोई भी व्यक्ति घर पर चौकोर बॉक्स जैसी आकृति बना सकता है. इसके लिए जिस स्थान पर पूजा करनी है, वहां समतल सतह पर चौकोर बॉक्स जैसी आकृति बनाएं. इसके अंदर तुलसी का पौधा, सूर्य देव, चंद्र देव, गौरी मां की प्रतीकात्मक आकृति, सुहाग का सामान और गंगा-यमुना आदि को चित्रित करें. आप बाजार से करवा चौथ की पूजा की तस्वीर ला सकते हैं. करवा चौथ के लिए बाजार में भगवान के पोस्टर भी मिलते हैं.

also read: Vastu Tips for Money: आर्थिक तंगी से हैं तो जरूर करें ये काम, नहीं…

चौक में गणेश जी, कलश और पूजनीय भगवान के लिए आसन बनाएं. इसे बनाने के लिए चावल के आटे का पतला घोल बनाएं. इस घोल में हल्दी पाउडर मिलाएं. अब रुई या ईयरबड की मदद से इस घोल से चौक के अंदर जमीन पर आकृति बनाएं.

करवा चौथ की पूजा की थाली सजाएं


करवा चौथ की पूजा की थाली में कुछ चीजों की मुख्य रूप से जरूरत होती है. इन चीजों के बिना पूजा अधूरी रहती है. यहां बताई गई चीजों को पूजा की थाली में शामिल कर पूजा करने से मां गौरी प्रसन्न होती हैं. पूजा की थाली में फूल, बेलपत्र, रोली या कुमकुम, चंदन, साबुत चावल, सिंदूर, पानी का लोटा, मिट्टी या आटे का दीया, घी में भिगोई हुई रुई की बत्ती, नारियल, करवा, करवा की टोंटी में रखी जाने वाली बांस की छड़ी। चावल के आटे से बने लड्डू या पेड़े.

also read: Karva Chauth: करवाचौथ पर महावर डिज़ाइन, पति का ध्यान खींचने के…

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें