11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Karwa Chauth Jhumka Collection: करवा चौथ पर ये 5 स्पेशल झुमका कलेक्शन, आप भी करें ट्राई

Karwa Chauth Jhumka Collection : इस करवा चौथ ट्राई कीजिए अपने फेवरेट आउटफिट के साथ इस सुंदर-सुंदर झुमकों को, लगेंगे बेहद सुंदर आईए इस लेख में जानिए कुछ ट्रेन्डी झुमका कलेक्शन के बारे में.

Karwa Chauth Jhumka Collection : करवा चौथ का पर्व महिलाओं के लिए न केवल उपवास और पूजा का समय है, बल्कि यह एक खूबसूरत अवसर है जब वे अपनी सजावट पर विशेष ध्यान देती हैं, इस दिन की खासियत में झुमके एक महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं, झुमके न केवल आपके लुक को निखारते हैं, बल्कि पारंपरिक और आधुनिक दोनों परिधानों के साथ बेहद खूबसूरत लगते हैं, यहां पर हम करवा चौथ के लिए 5 स्पेशल झुमका कलेक्शन का जिक्र कर रहे हैं, जिन्हें आप ट्राई कर सकती हैं :-

Chand
Karwa chauth jhumka collection: करवा चौथ पर ये 5 स्पेशल झुमका कलेक्शन, आप भी करें ट्राई 6

– क्लासिक चांद झुमके

ये झुमके चांद के आकार में होते हैं और पारंपरिक भारतीय परिधानों के साथ बेहतरीन लगते हैं.

कैसे करें स्टाइल: इन्हें साड़ी या लहंगे के साथ पहनें, ये झुमके आपकी संपूर्ण लुक को और भी खूबसूरत बना देंगे.

Also read : Karwa Chauth Back Hand Mehndi: करवा चौथ के लिए ये 5 लेटेस्ट बैक हैंड मेहंदी डीजाईन, करें ट्राई

Modern 1
Karwa chauth jhumka collection: करवा चौथ पर ये 5 स्पेशल झुमका कलेक्शन, आप भी करें ट्राई 7

– मॉडर्न झुमके

मॉडर्न डिजाइन के साथ ये झुमके बहुत ही ट्रेंडी और युवा को जल्दी नजर आते हैं, इनका रंगीन डिजाइन आपके उत्सव के माहौल को और बढ़ा देता है.

कैसे करें स्टाइल: इन झुमकों को अनारकली या एथनिक ड्रेस के साथ पहनें, जिससे आपका लुक और भी आकर्षक हो.

Also read : Karwa Chauth Hairstyle designs: करवा चौथ पर बना सकती है ये 5 तरह की नयी हेयर स्टाइल, जानिए

Chamak
Karwa chauth jhumka collection: करवा चौथ पर ये 5 स्पेशल झुमका कलेक्शन, आप भी करें ट्राई 8

– चमकदार स्टड झुमके

ये झुमके छोटे और चमकदार होते हैं, जो सादगी के साथ-साथ ट्रेंडी का भी एहसास कराते हैं.

कैसे करें स्टाइल: इन्हें हल्की साड़ी या कुर्ता के साथ पेयर करें, ये आपके चेहरे को और भी खूबसूरत बनाते हैं.

Chen
Karwa chauth jhumka collection: करवा चौथ पर ये 5 स्पेशल झुमका कलेक्शन, आप भी करें ट्राई 9

– झुमका विद चेन

इन झुमकों में चेन का जोड़ होता है, जो इन्हें और भी खास बनाता है, यह एक नया और अलग लुक देता है.

कैसे करें स्टाइल: इन झुमकों को बैकलेस ब्लाउज या बिना स्लीव्स वाले टॉप के साथ पहनें, जिससे आपका स्टाइल स्टेटमेंट बन सके.

Also read : Karwa Chauth for Unmarried Girls: क्या कुंवारी लड़कियां भी रख सकती है करवा चौथ का व्रत, जानें

Dengli
Karwa chauth jhumka collection: करवा चौथ पर ये 5 स्पेशल झुमका कलेक्शन, आप भी करें ट्राई 10

– डेंगली झुमके

ये लंबे और झूलने वाले झुमके होते हैं, जो हर नजर को अपनी ओर आकर्षित करते हैं.

कैसे करें स्टाइल: इन्हें एथनिक वियर या फ्यूजन आउटफिट के साथ पहनें, ये आपकी हर गतिविधि में एक अद्भुत आकर्षण जोड़ते हैं.

Also read : Karwa Chauth Dresses: करवा चौथ पर कौनसी ड्रेसेस पहनें, आप भी जानें

Also see : Puja Room Tips: बढ़ानी है बरकत तो घर के मंदिर में इन नियमों का जरूर करें पालन

इन झुमका कलेक्शन के साथ, करवा चौथ पर आप निश्चित रूप से एक खास लुक पा सकती हैं, झुमके आपकी खूबसूरती को बढ़ाते हैं और साथ ही आपके आत्मविश्वास में भी इजाफा करते हैं, अपने कपड़ों के साथ मेल खाते हुए सही झुमके का चयन करें और इस करवा चौथ को एक विशेष अनुभव बनाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें