Dengue Prevention: बरसात के दिनों के बाद मच्छरों का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है. खासकर अगर सर्दियों के दिनों की बात करें तो इन दिनों में मच्छरों के काटने और डेंगू के खतरे काफी हद तक बढ़ जाते हैं. देश के कई हिस्सों में डेंगू इतनी तेजी से फैलने लगता है कि यह हमारे लिए एक चिंता का विषय भी बन जाता है. देखिये बात जब आती है मच्छरों से छुटकारा पाने की तो इसके लिए आपको मार्केट में कई तरह के प्रोडक्ट्स काफी आसानी से मिल जाएंगे लेकिन, कई बार इन प्रोडक्ट्स के लम्बे इस्तेमाल से हमारे सेहत को भी कई तरह के नुकसान हो सकते हैं. आज की इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप अपने घर या फिर बालकनी में रख सकते हैं अगर आप डेंगू के मच्छरों से बचे हुए रहना चाहते हैं तो. इन पौधों को घर पर रखना भी आसान है और इनकी खुशबू से मच्छर भी दूर चले जाते हैं. तो चलिए इन पौधों के बारे में विस्तार से जानते हैं.
पुदीने का पौधा
अगर आप डेंगू के मच्छरों को खुद से दूर रखना चाहते हैं तो ऐसे में आपको अपने घर पर या बालकनी पर पुदीने के पौधे को रखना चाहिए. इस पौधे से निकलने वाली ताज़ी सी खुशबू आपके घर से मच्छरों को दूर रखने में काफी मदद करता है.
Also Read: Hair Care Tips: रूसी की समस्या से तुरंत छुटकारा दिलाएंगे ये आसान घरेलू उपाय
गेंदे का पौधा
गेंदे का पौधा न सिर्फ आपके बालकनी के लुक को बेहतर बनाता है बल्कि इसके साथ ही आपके घर से डेंगू फैलाने वाले मच्छरों को भी दूर रखने में मदद करता है. आपको बता दें गेंदे के पौधे से जो खुशबू होती ही उससे मच्छरों को एलर्जी होती है. घर पर इस पौधे को रखने से सिर्फ मच्छर ही नहीं, बल्कि अन्य कीड़े-मकौड़े भी दूर रहते हैं.
लेवेंडर का पौधा
लेवेंडर का जो पौधा होता है वह अपने आप में बेहद खास होता है. इसकी खुशबू आपके दिमाग को ताजगी से भर देने के साथ ही आपके घर के आसपास मच्छरों को भी नहीं भटकने देती है. आपको जानकार हैरानी होगी कि मच्छरों को दूर भगाने वाले कई प्रोडक्ट्स में लेवेंडर का इस्तेमाल ऐसे भी किया जाता है.
Also Read: Skin Care: चेहरे को बेदाग और खूबसूरत बनाने में मदद करेगा कपूर, जानें क्या हैं इसके फायदे