Kharmas 2023 End date: सूर्य वर्ष भर एक राशि से दूसरी राशि में भ्रमण करता है लेकिन धनु या मीन राशि में जाने पर ही इसे खरमास कहा जाता है. खरमास हर साल दो बार होता है जब सूर्य बृहस्पति राशियों के घरों में जाता है. खरमास 2023 15 मार्च से शुरू होकर 14 अप्रैल 2023 को समाप्त होगा. बताएं आपको की इस दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं. आइए जानते हैं खरमास से जुड़ी हर छोटी बड़ी बात.
खरमास में सूर्य मीन राशि में गोचर करते हुए अगले भाव में प्रवेश करता है जिससे खरमास कहता है. इस बार खरमास 15 मार्च से 14 अप्रैल तक रहेगा. जिसके बाद सूर्य अगले भाव में चले जाएंगे. सूर्य 05 बजकर 17 मिनट पर मीन राशि में गोचर करेगा.
इस साल जनवरी में सिर्फ 8 दिन विवाह के शुभ मुहूर्त थे. फरवरी और मार्च के महीने भी बीत चुके हैं. अब अप्रैल का महीना चल रहा है लेकिन इस महीने भी विवाह का कोई भी शुभ मुहूर्त नहीं है. लंबे ब्रेक के बाद मई में शादी के लिए शुभ मुहू्र्त की शुरुआत हो रही है.
अप्रैल 2023 विवाह मुहूर्त: अप्रैल में कोई भी शुभ मुहूर्त नहीं है.
मई 2023 विवाह मुहूर्त: 6, 8, 9, 10, 11, 15, 16, 20, 21, 22, 27, 29 और 30 मई को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं.
जून 2023 विवाह मुहूर्त: 1, 3, 5, 6, 7, 11, 12, 23, 24, 26 और 27 जून को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं.
नवंबर 2023 विवाह मुहूर्त: 23, 24, 27, 28 और 29 नवंबर को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं.
दिसंबर 2023 विवाह मुहूर्त: 5, 6, 7, 8, 9, 11 और 15 दिसंबर को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं.
खरमास के महीने में सूर्य उपासना करना बेहद शुभ साबित होता है. इस दौरान आप चाहें तो रोजाना आदित्य ह्रदय स्त्रोत का पाठ कर सकते हैं और साथ ही इस दौरान विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करना भी विशेष फलदाई होता है. इसके अलावा इस दौरान किसी भी तरह का शुभ कार्य करने से अक्सर लोग बचते हैं. इसके पीछे की वजह बताई जाती है कि, इस दौरान किया गया कोई भी काम शुभ नहीं होता है और बीच में अटक जाता है और धन हानि भी हो सकती है.
-
खरमास के इन दिनों में मकान, प्लॉट या रियल स्टेट से जुड़ी किसी भी खरीदारी को करने की कोई मनाही नहीं है.
-
हालांकि इस दौरान सोने और गुरु ग्रह से संबंधित चीजों को खरीदने से बचना चाहिए. अगर आप चाहे तो इनकी बुकिंग आदि करा सकते हैं.
-
खरमास में वाहन आदि भी खरीदे जा सकते हैं.
-
इस महीने नए वस्त्र और नए आभूषण नहीं पहनने चाहिए. हालांकि आप चाहे तो इनकी खरीदारी कर सकते हैं.