17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kiara Advani Style V-neck Blouse Designs: लगेंगी कियारा जैसी खूबसूरत, सबकी नज़रें टिकेंगी सिर्फ आप पर

Kiara Advani Style V-neck Blouse Designs: वी-नेक ब्लाउज़ डिजाइन्स आपको देंगे कियारा अडवाणी जैसा ग्लैमरस और एलीगेंट लुक, जिससे हर कोई आपकी तारीफ करेगा.

Kiara Advani Style V-neck Blouse Designs: फैशन की दुनिया में ब्लाउज डिजाइन का एक अहम स्थान है.  खासतौर पर जब बात ट्रेडिशनल आउटफिट्स की हो, तो ब्लाउज का डिजाइन आपके पूरे लुक को निखार सकता है.  वी-नेक ब्लाउज डिजाइन आजकल महिलाओं के बीच बेहद लोकप्रिय हो रहे हैं.  इनकी खासियत यह है कि ये आपको एक स्टाइलिश और एलीगेंट लुक देने के साथ-साथ कियारा अडवाणी जैसी ग्लैमरस अपील भी प्रदान करते हैं.  

आइए जानते हैं कुछ बेहतरीन वी-नेक ब्लाउज (V-neck Blouse Designs)  डिजाइन्स जो आपको खास मौकों पर सबसे अलग दिखाएंगे.

1. सिंपल और सोबर वी-नेक ब्लाउज

Kiara Advani 3
Kiara advani style v-neck blouse designs: लगेंगी कियारा जैसी खूबसूरत, सबकी नज़रें टिकेंगी सिर्फ आप पर

अगर आप सिंपल और क्लासी लुक चाहती हैं, तो प्लेन वी-नेक ब्लाउज आपके लिए बेस्ट विकल्प है.

  • कपड़ा: कॉटन, सिल्क या साटन में इसे बनवाएं.
  • किसके साथ पहनें: यह डिजाइन साड़ी और लहंगे दोनों के साथ शानदार लगता है.
  • लुक टिप: इसे छोटी चेन या स्टड इयररिंग्स के साथ पेयर करें.

Also Read:Rashmika Saree Look For Wedding: श्रीवल्ली के ये साड़ी लुक्स करें ट्राय, दिखें बिल्कुल परफेक्ट

2. एम्ब्रॉयडर्ड वी-नेक ब्लाउज

Kiara Advani 7
Kiara advani style v-neck blouse designs: लगेंगी कियारा जैसी खूबसूरत, सबकी नज़रें टिकेंगी सिर्फ आप पर

शादी या पार्टी जैसे खास मौकों के लिए एम्ब्रॉयडर्ड वी-नेक ब्लाउज परफेक्ट हैं.

  • डिजाइन: इसमें जरदोज़ी, गोटा पट्टी या सीक्विन वर्क का इस्तेमाल करें.
  • किसके साथ पहनें: भारी बनारसी या नेट साड़ी के साथ इसे ट्राई करें.
  • लुक टिप: हैवी झुमके और चूड़ियों के साथ यह डिजाइन शानदार लगेगा.

Also Read:Janhvi Kapoor Traditional Outfit of the year: जाह्नवी कपूर के ट्रेडिशनल आउटफिट सालभर छाए रहे, देखें उनकी शानदार लहंगा डिजाइन्स

3. डीप वी-नेक ब्लाउज

Kiara Advani 6
Kiara advani style v-neck blouse designs: लगेंगी कियारा जैसी खूबसूरत, सबकी नज़रें टिकेंगी सिर्फ आप पर

जिन महिलाओं को बोल्ड और ग्लैमरस लुक पसंद है, उनके लिए डीप वी-नेक ब्लाउज एक बेहतरीन विकल्प है.

  • कपड़ा: वेलवेट या शिमरी फैब्रिक चुनें.
  • किसके साथ पहनें: यह लहंगे और मॉडर्न साड़ियों के साथ परफेक्ट है.
  • लुक टिप: इसे लॉन्ग नेकपीस और मेकअप के साथ स्टाइल करें.

Also Read:V Neck Blouse Designs For Bride: ट्रेंडी और एलिगेंट लुक के लिए बेस्ट चॉइस है V नेक ब्लाउज

4. रफल स्लीव्स के साथ वी-नेक ब्लाउज

Kiara Advani 5
Kiara advani style v-neck blouse designs: लगेंगी कियारा जैसी खूबसूरत, सबकी नज़रें टिकेंगी सिर्फ आप पर

जो महिलाएं मॉडर्न और फंकी लुक चाहती हैं, उनके लिए रफल स्लीव्स वाले वी-नेक ब्लाउज एक अच्छा विकल्प हैं.

  • डिजाइन: रफल्स को नेट या शिफॉन में तैयार करवाएं.
  • किसके साथ पहनें: साड़ी या स्कर्ट के साथ यह डिजाइन बेहद खूबसूरत लगता है.
  • लुक टिप: बालों को खुला रखें और लाइट जूलरी पहनें.

Also Read: Latest Suit Designs For Newly Wed Bride: नई नवेली दुल्हन शादी के बाद पहनें ये डिजाइनर सूट, दिखेंगी बेहद खास

5. मिरर वर्क वी-नेक ब्लाउज

Kiara Advani 2
Kiara advani style v-neck blouse designs: लगेंगी कियारा जैसी खूबसूरत, सबकी नज़रें टिकेंगी सिर्फ आप पर

अगर आप ट्रेडिशनल लुक में ग्लिटरी इफेक्ट चाहती हैं, तो मिरर वर्क वी-नेक ब्लाउज ट्राई करें.

  • डिजाइन: छोटी-छोटी शीशियों का उपयोग करें.
  • किसके साथ पहनें: चिकनकारी साड़ी या प्लेन लहंगे के साथ पेयर करें.
  • लुक टिप: सिल्वर या ऑक्सिडाइज्ड जूलरी पहनें.

वी-नेक ब्लाउज़ डिजाइन्स हर महिला की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं. चाहे आप सिंपल लुक चाहती हों या ग्लैमरस, इन डिजाइन्स को अपने वॉर्डरोब में शामिल करें और हर मौके पर सबकी नजरें अपनी ओर खींचें.  तो तैयार हो जाइए, कियारा जैसी खूबसूरती और स्टाइल पाने के लिए!

Also Read: Kiara Advani Inspired Lehenga Look: शादी में सबकी नजर टिकेगी सिर्फ साली पर! ट्राई करें कियारा के ये 3 लहंगा डिजाइन

Also Read: Saree Tips for short height women: अगर आपकी हाइट है छोटी तो साड़ी पहनते समय रखें इन बातों का खयाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें