वेलेंटाइन वीक के सातवें दिन को मानते हैं किस डे
फरवरी को प्यार का महीना कहा जाता है क्योंकि इसमें लोग वेलेंटाइन वीक मनाते हैं जो 7 फरवरी को रोज डे से शुरू हो कर 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे के साथ खत्म होता है, इस बीच हर दिन अलग अलग खास दिनों के रूप में मनाए जाते हैं. वेलेंटाइन वीक के सातवें दिन को लोग किस डे के रूप में मनाते हैं, किस डे अपने साथी के प्रति अपना प्रेम व्यक्त करने का एक खास दिन है. किस डे वेलेंटाइन वीक में सबसे अधिक प्रचलित है. देखा जाए तो ये दिन और ये पूरा वेलेंटाइन वीक पश्चिमी सभ्यता का एक भाग है पर वर्तमान में इसका प्रभाव भारत समेत दुनियाभर के कई देशों में हो रहा है. इस खास मौके को हर वर्ग के लोग मना सकते हैं.
Also Read: वैलेंटाइन डे पर लगवाना चाहती हैं ट्रेंडी डिजाइन वाली मेहंदी, तो अभी देखें ये यूनिक आइडियाज
सिर्फ प्रेमी प्रेमिका ही नहीं, अपने परिवार के भी साथ मना सकते हैं किस डे
ऐसा जरूरी नहीं है कि किस डे को लोग सिर्फ अपने प्रेमी प्रेमिकाओं के साथ ही मनाएं, किस यानी चुम्बन अपना प्यार व्यक्त करने का एक जरिया है, और प्यार तो आप किसी से भी कर सकते हैं, चाहे वो आप के माता-पिता हो, आप के भाई-बहन हो, आप के खास दोस्त हो या आप का कोई पालतू जानवर हो, जिस किसी से भी आप प्यार करते हैं, उनके साथ इस खास दिन को मना सकते हैं क्योंकि इस खास दिन की कोई सीमा नहीं होती, बात जब प्यार की होती है तो ये किसी भी रूप में हो सकता है.
इतिहास
वेलेंटाइन वीक में मनाए जाने वाले खास दिन किस डे का इतिहास बिल्कुल ही दिलचस्प है, बताया जाता है कि पुराने समय में फ्रांस में लोग अपना प्यार जताने के लिए डांस का सहारा लेते थे और जब डांस खत्म होता था तो लोग एक दूसरे को किस कर के अपना प्यार जताते थे, इसके बाद से ये प्रचलन बढ़ा और धीरे धीरे विश्व भर में फैल गया और फिर वेलेंटाइन सप्ताह में इसे खास दिन का दर्जा मिल गया, तब से लेकर अब तक इस दिन को दुनियाभर में लोग अपने पार्टनर को किस कर के अपने प्यार का इजहार करते हैं.
Also Read: Valentine’s Day Gifts For Him: वैलेंटाइन डे को बनाएं और भी खास, इन युनिक गिफ्ट आइडियाज के साथ
हेल्थ के लिए फायदेमंद साबित होता है किस
किस या चुम्बन की खासियत ये है कि ये आप को अपने प्यार के प्रति अपनी फीलिंग्स को बयान करने का एक खूबसूरत तरीका है. आप को ये जानकर बेहद ही हैरानी होगी कि किस न केवल प्यार जताने का एक तरीका है बल्कि हमारे स्वास्थ्य के लिए भी बेहद ही फायदेमंद है. वैज्ञानिक रिपोर्ट्स के अनुसार किस करने से हमारे शरीर में ऑक्सीटोसिन हार्मोन का स्तर बढ़ता है और हमारे शरीर को नेचुरल तरीके से कुल रखने वाला जोरों एंसॉर्फिन भी बढ़ जाता है, और साथ ही ये माना जाता है कि किसिंग से हार्ट से संबंधित बीमारियां भी दूर होती हैं और किस करने से हर मिनट 2 से 3 कैलोरी बर्न होती है.
रिपोर्ट- पुष्पांजलि