16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kiss of death: जानलेवा कोबरा के सिर को किस करता ये व्यक्ति, वीडियो हो रहा वायरल

क्या आप अपने जीवन काल में कभी एक कोबरा को किस करना चाहेंगे, या क्या हो अगर एक कोबरा ही आपको किस कर दे. ये सोच के दिल कांपने लगता है ना. लेकिन एक ऐसा इंसान है, जो ये चीजें करने से बिल्कुल नहीं डरता है. आइये जानें क्या है पूरा मामला.

क्या आप अपने जीवन काल में कभी एक कोबरा को किस करना चाहेंगे, या क्या हो अगर एक कोबरा ही आपको किस कर दे. ये सोच के दिल कांपने लगता है ना. लेकिन एक ऐसा इंसान है, जो ये चीजें करने से बिल्कुल नहीं डरता है. इतना हीं नहीं उसे वन्य जीवों से इतना लगाव है कि आए दिन वो उनके लिए अपना प्यार दिखाते रहता है.

सांप को किस करने का वीडियो वायरल

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप एक लड़के को कोबरा सांप को किस करते हुए देख सकते हैं. इतना ही नहीं ऐसे करते समय वो व्यक्ति जरा भी नहीं डर रहा है. इस व्यक्ति का नाम है माइक होल्स्टन (therealtarzann)
 है.

इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है ‘Would you rather be kissed by a cobra or kiss the Cobra. ‘ वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स इस पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. जहां एक यूजर ने लिखा ‘ अगर उसने चुंबन लिया ना तो बेटे तेरी जिंदगी का आखिरी चुंबन होगा’. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा नहीं, आप ऐसा क्यों करेंगे?! यह सोशल मीडिया लाइक्स के लायक नहीं है! आप गंभीर रूप से अस्वस्थ हो सकते हैं या मर सकते हैं और जानवर को लाइक के लिए परेशान किया जा रहा है.

कौन है माइक होल्स्टन

माइक होल्स्टन एक विदेशी पशु विशेषज्ञ और मियामी, फ्लोरिडा में जूलॉजिकल वाइल्डलाइफ फाउंडेशन ऑफ मारियो और मारिया ताब्राउ में एक चिड़ियाघर संचालक हैं. उन्हें पशु विशेषज्ञों से इगुआना और सांप जैसे खतरनाक जानवरों के साथ विभिन्न संवर्धन तकनीकों को सीखने की आदत है. पीबीएस किड्स, डेविड एटनबरो के शो, एनिमल प्लैनेट और नेशनल ज्योग्राफिक जैसे टीवी कार्यक्रम नियमित रूप से देखने के बाद, जानवरों के प्रति उनका जुनून पांच साल की छोटी उम्र में शुरू हुआ. जब उन्होंने अपनी दादी को ब्लैक एंड व्हाइट में पुरानी फिल्में देखते देखा, तो उन्हें लगा कि यह बहुत उबाऊ है, लेकिन जब उन्होंने अपनी दादी के साथ टार्ज़न टीवी सीरीज़ देखी, तो उन्हें आश्चर्य हुआ कि टार्ज़न ने जंगल में जानवरों के साथ कैसे संवाद किया. 

सांप को पाल्तू जानवर बनाने के लिए लाया था घर

माइक को आश्चर्य होने लगा कि क्या जानवर एक दूसरे के साथ अलग भाषा के बजाय इंसानों से अलग आवृत्ति पर संवाद करते हैं. इसलिए वह पालतू जानवर के रूप में एक सांप को घर ले आया, लेकिन सांप ने उसे, उसके भाई, उसकी मां, उसकी चाची और उसके चाचा को काट लिया, लेकिन उसने अपने परिवार के डर और इससे छुटकारा पाने की जिद के बावजूद उसे सांप को वश में करने से नहीं रोका! आख़िरकार, उसने सांप को वश में कर लिया, और उसने फिर कभी नहीं काटा. बस तब से माइक ने कुत्तों जैसे प्यारे पालतू जानवरों से लेकर बाघ जैसे भयंकर शिकारियों तक विभिन्न प्रजातियों के जानवरों को पालतू बनाना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं माइक कभी बड़ी छिपकली को नहलाते हुए दिखता है तो कभी एनेकोंडा को पकड़ते हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें