Know Who is the Owner of BBC: बीबीसी इन दिनों काफी चर्चा में है, गुजरात दंगों पर विवादित डॉक्यूमेंट्री बनाए जाने के बाद का बवाल अभी पूरी तरह थमा नहीं था कि उसके एजेंडे और फंडिंग को लेकर सवाल उठने लगे. बीबीसी (BBC) यूनाइटेड किंगडम स्थित पब्लिकली फंडेड ब्राडकॉस्टिंग संस्था है. यह यूनाइटेड किंगडम के रॉयल चार्टर से संचालित होती है.
ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (BBC) यूनाइटेड किंगडम में एक सार्वजनिक रूप से वित्त पोषित प्रसारण प्रणाली है जो रॉयल चार्टर के तहत संचालित होती है. इसकी स्थापना से लेकर 1954 तक यूनाइटेड किंगडम में टेलीविजन पर और 1972 तक रेडियो पर BBC का एकाधिकार था.
बीबीसी का संचालन रॉयल चार्टर के तहत होता है. यह ब्रिटेन में सत्ता द्वारा दिए गए इनकाॅरपोरेशन का एक साधन है, जो इसके लिए गृह सचिव से लाइसेंस प्राप्त करना अनिवार्य बनाता है. इस चार्टर को हर 10 साल में रिन्यू करना होता है. रिपोर्ट्स के अनुसार मौजूदा चार्टर 31 दिसंबर, 2027 तक के लिए वैध है.
इस चार्टर में प्रसारण कंपनी के उद्देश्य दर्ज हैं, जिसमें कहा गया है कि बीबीसी को ब्रिटेन के सभी हिस्सों और व्यापक दुनिया के लोगों की समझ बनाने के लिए विधिवत सटीक और निष्पक्ष समाचार, करंट अफेयर्स और तथ्यात्मक प्रोग्रामिंग प्रदान करनी चाहिए.
बीबीसी की ज्यादातर फंडिंग एनुअल फीस से आती है, जो लाइव टेलीविजन प्रसारण प्राप्त करने या रिकॉर्ड करने के लिए इक्विपमेंट्स के साथ ब्रिटिश संस्थाओं से लिया जाता है. इसके अलावा इसे अपनी व्यावसायिक सहायक कंपनियों बीबीसी स्टूडियोवर्क्स और बीबीसी स्टूडियोज से भी अच्छा खासा रेवेन्यू मिलता है.
द गार्जियन में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार बढ़ती मुद्रास्फीति, कंपीटिशन और ओटीटी से मिल रही चुनौतियों के चलते कार्यक्रम बनाने की कॉस्ट तेजी से बढ़ रही है.