अगर आपको बदलते फैशन के साथ डेनिम बहुत पसंद है तो आप कई अलग -अलग तरीके की अपनी डेनिम जैकेट को स्टाइलिश तरीके से पहन सकते हैं.
बहुत सारे लोग जब भी डेनिम जैकेट लेते हैं तो ब्लू कलर को ही पसंद करते हैं अगर आप भी नया डेनिम जैकेट लेना चाहती हैं तो ब्लू से अलग कोई और भी रंग पहन सकती हैं. जो आपको स्टालिश लुक देगी.
आपकी नियमित नीली डेनिम जैकेट को अधिक रंगीन बनाने के लिए, आप इसे एक पॉप रंग के साथ स्थापित कर सकते हैं. यह रंगीन नंबर आपके व्यक्तिगत स्वभाव को प्रकट करेगा और आकर्षण बढ़ाएगा.
डेनिम बॉम्बर जैकेट : ऐसे जैकेट आपकी पर्सनालिटी को बहुत ही ट्रेंडी लुक देते हैं आपके जैकेट के साइज से एक साइज बड़ा जैकेट चुनिए और इसे डेनिम के शॉर्ट्स के साथ स्टाइल करके पहनिए.
ब्लू या ब्लैक डेनिम जैकेट तो हमेशा से कॉमन कलर रहे हैं लेकिन अगर सी ग्रीन कलर या फिर और भी हल्के और सौम्य रंग के डेनिम जैकेट को इस विंटर पहनकर नए लुक में सबको चौंका सकती हैं.
डेनिम-ऑन-डेनिम लुक: अगर डेनिम ड्रेस को फाइनल किया है तो अपने डेनिम-ऑन-डेनिम लुक में काला या लाल रंग के इनर टॉप का तड़का लगा सकती हैं.
डेनिम ट्रेंच कोट: डेनिम ट्रेंच कोट हमेशा फैशन में रहता है. इसे जींस पैंट के साथ पहनिए या लॉन्ग स्कर्ट सबके साथ सुंदर और आकर्षक लगता है.
एथलेजर लुक: एथलीज़र ट्राउज़र्स और टॉप को एक ओवरसाइज़्ड डेनिम जैकेट के साथ पहनकर, आप अपनी पर्सनालिटी में सादगी छवि जोड़ सकते हैं. यह लुक स्पोर्टी होता है.
फ्रिंज-एम्बेलिश्ड डेनिम जैकेट: डेनिम जैकेट के साथ आप कुछ और भी एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं. जैसे कि फ्रिंज-एम्बेलिश्ड डेनिम जैकेट बहुत ही फैशनेबल और सुंदर लगते हैं.
सीक्विन्ड मिनी ड्रेस के साथ: जब आप डेनिम जैकेट को सीक्विन्ड मिनी ड्रेस के साथ पहनते हैं, तो आप आउट ऑफ दा बॉक्स लुक प्राप्त करते हैं. यह तरीका आपको पार्टी में और आकर्षक बनाएगा.
Also Read: PHOTOS : कौन होते हैं ब्लू जोन के लोग, जानिए उनकी डाइट प्लस लाइफस्टाइल