Lighting Tips on Diwali: हर साल दिवाली का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. पंचांग की गणना के अनुसार हर साल कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को दिवाली का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन की अपनी मान्यता होती है और लोग भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की पूजा करते हैं. इस दिन नए कपड़े पहने जाते हैं और लोग आपस में मिठाइयां भी बांटते हैं. साथ ही इस दिन हर जगह लाइटिंग की जाती है. ऑफिस से लेकर घरों तक हर जगह लाइटिंग की जाती है. ऐसे में अगर आप भी इस दिवाली अपने घर में लाइटिंग कर रहे हैं तो कुछ बातों का खास ख्याल रखें. वरना आपकी एक गलती की वजह से हादसा हो सकता है. तो आइए जानते हैं दिवाली के लिए लाइटिंग करते समय आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए…
लाइटिंग करते समय इन बातों का ध्यान रखें
also read: Roop Chaudas 2024 Upay: रूप चौदस पर करें धन प्राप्ति के उपाय, बढ़ेगी सुख-समृद्धि!
जूते-चप्पल पहन कर लाइट लगाएं
अगर आप दिवाली के लिए लाइटिंग कर रहे हैं तो इस दौरान पैरों में जूते या चप्पल जरूर पहनें. कई लोग बिना चप्पल या जूते पहने ही लाइट लगाना शुरू कर देते हैं. ऐसे में बिजली का झटका लगने की संभावना रहती है, जिससे कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है.
गीले हाथों से न छुएं
दीपक जलाते समय ध्यान रखें कि जलती हुई माला को गीले हाथों से न छुएं, क्योंकि अगर आप ऐसा करेंगे तो आपको बिजली का झटका लग सकता है. इसके अलावा जब आप लाइटिंग कर चुके हों या कर रहे हों तो बच्चों को इससे दूर रखें.
also read: Vastu Tips: मंगलवार के दिन जरूर करें ये छोटा सा उपाय, नहीं आएगी रिश्तों…
टेप लगाएं
जब हम दिवाली लाइटिंग करते हैं तो काम करते समय माला में लगा कोई तार कट जाता है या खिंच जाता है. ऐसे में आपको इन कटे हुए तारों का ध्यान रखना चाहिए और उन पर टेप लगा देना चाहिए क्योंकि अगर ये ऐसे ही कटे रहेंगे तो किसी को भी बिजली का झटका लग सकता है. इसलिए इस बात का ध्यान जरूर रखना चाहिए.
स्विच ऑफ करके काम करें
अगर आप दिवाली लाइट्स लगा रहे हैं तो इस दौरान लाइट्स ऑन करके बिल्कुल भी काम न करें. कई लोग चलती लाइन में लाइट्स चेक करते हैं. ऐसी गलती बिल्कुल न करें, पहले लाइट चेक करें और लाइटिंग होने के बाद ही उसे ऑन करें.
also read: Chhath Puja 2024: दिवाली के 6 दिन बाद छठ पूजा, जानें कब है कद्दू…