18 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bizarre News : 9 नींबू वो भी लाखों के, चौंकिए नहीं-सच है

तमिलनाडु के एक गांव में चमत्कारी नींबू 2 लाख रुपये से ज्यादा कीमत में बिका है.

तमिलनाडु में हैरतअंगेज घटना सामने आई है. प्रदेश के एक गांव में 9 नींबू को चमत्कारी बता 2.36 लाख रुपये में नीलाम किया गया है. गांव के लोगों का मानना है कि इस चमत्कारी नीबू का शरबत पीने से संतानहीनता दूर हो सकती है और इससे पारिवारिक शांति भी बढ़ती है. एक ग्रामीण के मुताबिक गांव में स्थित मंदिर इस नींबू के लिए मशहूर है.

पंगुनी उथिरम उत्सव में होती है नीलामी

उसके मुताबिक भगवान मुरुगन के भाले में लगाए गए नींबू चमत्कारी हो जाते हैं. यह मंदिर तमिलनाडु के विल्लुपुरम के तिरुवनईनल्लूर गांव में है. यहां निसंतान दंपति बड़ी संख्या में मन्नत मांगने आते हैं और नींबू खरीद कर ले जाते हैं. इन लोगों का आना हर साल होने वाले पंगुनी उथिरम उत्सव में होता है. उस दौरान मंदिर का प्रशासन नींबू की नीलामी करता है.

संतानहीन दंपति नींबू को चमत्कारी मानते हैं

एक ग्रामीण के मुताबिक संतानहीन दंपति को लगता है कि नींबू चमत्कारी है, इसलिए वे उसके लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार रहते हैं. वहीं बिजनेसमैन भी इन चमत्कारी नींबू के बड़े प्रशंसक हैं. वह बिजनेस को बढ़ाने में मदद के लिए नींबू खरीद कर ले जाते हैं. नींबू की डिमांड इतनी ज्यादा है कि नीलामी के समय उसकी कीमत लाखों में पहुंच जाती है.

Also Read : Bizarre: साल 2024 में होंगी ये 5 बड़ी घटनाएं, टाइम ट्रेवलर ने की भविष्यवाणी

कितने दिन चलता है उत्सव

मंदिर में हर साल होने वाला पंगुनी उथिरम उत्सव 9 दिन तक चलता है. मंदिर के पुजारी हर दिन एक नींबू को भाले में लगाते हैं. उत्सव के अंतिम दिन नींबू की नीलामी की जाती है. ऐसी मान्यता है कि जिस नींबू को उत्सव के पहले दिन भाले में लगाया जाता है, वह सबसे चमत्कारी होता है.

50 हजार में खरीदा एक नींबू

गांववाले बताते हैं कि कुलथूर गांव के दंपति ने 50,500 रुपये में पहले दिन लगने वाले नींबू को खरीदा है. नींबू ग्रहण करने से पहले लोग स्नान करते हैं और मंदिर के पुजारी के सामने झुककर उन्हें स्वीकार करते हैं. मंदिर में यह उत्सव कई सालों से हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें