Lucky Colors : जीवन में खुशियों लाने के लिये हमें केवल मेहनत ही नहीं बल्कि सही समय पर सही रंग के कपड़े पहनने की भी जरूरत होती है. प्रत्येक दिन एक विशेष देवी-देवता और ग्रह से जुड़ा हुआ है और यह ग्रह और देवता अपने-अपने रंग के साथ जुड़े हुए हैं. इन रंगों का असर हमारे जीवन पर सकारात्मक असर डालते है.ऐसे में हम अगर रंगों का ध्यान रखते हुए कपड़े पहने तो जीवन में तरक्की मिल सकती है.
- सोमवार: सोमवार को सफेद रंग पहनने से चंद्रमा की सकारात्मक ऊर्जा मिलती है जिससे मानसिक शांति और संतुलन मिलता है.
- मंगलवार: हरा रंग मंगल ग्रह से जुड़ा है और इसे पहनने से तनाव कम होता है और खुशहाली मिलती है.
- बुधवार: बुध ग्रह से जुड़ा हरा रंग बुधवार को पहनने से आपको बेहतर मानसिक स्थिति और खुशहाली मिलती है.
- गुरुवार: पीला रंग पहनने से बुद्धि का विकास होता है जिससे आप किसी भी कार्य में सफलता हासिल करते हैं.
- शुक्रवार: गुलाबी या सफेद रंग पहनने से आपको प्रेम और दया की ऊर्जा मिलती है साथ ही आपकी मनोवृत्तियों में शांति आती है.
- शनिवार: शनि देव से जुड़ा नीला या ग्रे रंग पहनने से जीवन में सफलता और उन्नति होती है.
- रविवार: रविवार को संतरा या ऑरेंज रंग पहनने से ऊर्जा और उत्साह में वृद्धि होती है जिससे आपका आत्मविश्वास बढ़ता है.
Also Read : Vastu Tips: धन की समस्या जल्द होगी खत्म अपनायें यह ट्रिक्स
Also Read : Vastu Tips : घर के मंदिर में करें ये दाे बदलाव झट से दूर हाेगी कंगाली
Also Read : Vastu Tips: रात को सोते समय सिरहाने पर रखें ये चीजें, जीवन में हर दिशा में आएगी सफलता
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.