Maha Kumbh 2025: महाकुंभ हिंदू धर्म की सबसे विशाल धार्मिक आयोजन है जो इस बार उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगने जा रहा है । बात दें कि इस अवसर पर अनुमानित 35 करोड़ से भी अधिक लोगों के आने का कयास लगाया जा रहा है । ऐसे में अगर आप भी इस शुभ अवसर पर महाकुंभ के साक्षी बनना चाहते हैं और प्रयागराज आने वालें हैं तो इन खास चीजों का विशेष ध्यान जरूर रखें.
सटीक तरीके से प्लान बना लें
प्रयागराज आने से पहले आप एक सटीक प्लान जरूर बना लें ताकि रहने की खाने की और घूमने में कोई परेशानी ना हो . साथ ही आने की एक निश्चित तिथि भी निर्धारित कर लें. इससे आपको परेशानी का कम सामना करना पड़ेगा.
दवा और फर्स्ट एड साथ रखें
अगर आप महाकुंभ में आ रहें हैं और साथ में बुजुर्ग और बच्चे भी हैं तो अपने साथ एक दवा और फर्स्ट एड बॉक्स जरूर साथ रखें, यह जरूरत के व्यक्त बहुत काम आएगा. कई बार ऐसे जगहों पर तबीयत अचानक से खराब हो जाता है इसलिए इसको साथ रखें.
भीड़ से बचने का रखे ध्यान (Maha Kumbh 2025)
प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां आते हैं ऐसे में भीड़भाड़ वाले इलाके में कई बार गुम हो जाने की शिकायतें आती हैं इसलिए जब भी ऐसे जगहों पर जाएं तो हमेशा बच्चों को साथ रखें.
रहने का पहले कर लें इंतेजाम
महाकुंभ के दौरान देश विदेश से बड़ी संख्या में लोग आते हैं जिसके कारण रहने के लिए कई बार समस्या हो जाती है इसलिए आप यहां आने से पहले अपने रहने का स्थान सुनिश्चित कर लें,इससे आपको सहूलियत होगी.