Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 के आगाज होने में महज 5 दिन और बाकी हैं. 12 साल बाद लगने वाले इस महाकुंभ की शुरुआत प्रयागराज में 13 जनवरी से होने वाला है, जिसका समापन 26 फरवरी को होगा. 54 दिन लगने वाले इस महाकुंभ में देश-विदेश से श्रद्धालु आने वाले हैं. माना जा रहा है कि महाकुंभ 2025 में करीब 40 करोड़ श्रद्धालु आएंगे. इस बीच 6 अमृत स्नान (शाही स्नान) होंगे. ऐसे में अगर आप भी महाकुंभ में स्नान का प्लान बना रहे हैं तो स्नान से संबंधित इन नियमों को जरूर ध्यान में रखें, क्योंकि अगर नियमों का पालन किया जाता है तो यह आपके जीवन में शुभ परिणाम लाएगी.
यह भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025: संगम में स्नान करने के बाद घर जरूर लाएं ये चीजें, जीवन में आएगी खुशहाली
महाकुंभ में स्नान करने के नियम
- महाकुंभ में सबसे पहले स्नान का विशेषाधिकार नागा साधुओं का है. नागा साधुओं को स्नान करने की प्राथमिकता सदियों से चली आ रही है. इसके पीछे एक धार्मिक मान्यता है कि नागा साधु भगवान शिव के अनन्य भक्त होते हैं. उनकी तप और भक्ति को देकर यह सम्मान नागा साधुओं को प्रदान की गई है. ऐसे में जो लोग गृहस्थ जीवन जीते हैं उन्हें पहली डुबकी नहीं लगानी चाहिए. नागा साधुओं के स्नान के बाद ही गृहस्थ लोगों को नहाना चाहिए.
- अगर आप शादीशुदा हैं और महाकुंभ जाने की प्लानिंग रहे हैं, तो संगम में स्नान करते समय 5 डुबकी जरूर लगाएं. ऐसी मान्यता है कि जो लोग गृहस्थ जीवन जीते हैं अगर स्नान करते समय 5 डुबकी नहीं लगाते हैं उनका स्नान पूर्ण नहीं होगा.
- ऐसा माना जाता है कि जो लोग महाकुंभ में स्नान करते हैं, उन्हें बड़े हनुमान जी या फिर नागवासुकि का दर्शन जरूर करना चाहिए. अगर स्नान के बाद इन दोनों में किसी भी मंदिर का दर्शन नहीं किया जाता है तो आपकी यह धार्मिक यात्रा अधूरी मानी जाएगी.
महाकुंभ 2025 में अमृत स्नान (शाही स्नान) की तारीख
महाकुंभ 2025 में 6 अमृत स्नान की तारीख है, जिनमें 3 तारीख जनवरी महीने में और 3 तारीख फरवरी महीने में पड़ेगी.
- 13 जनवरी, 2025 – पौष पूर्णिमा
- 14 जनवरी, 2025 – मकर संक्रांति
- 29 जनवरी, 2025 – मौनी अमावस्या
- 3 फरवरी, 2025 – वसंत पंचमी
- 12 फरवरी, 2025 – माघ पूर्णिमा
- 26 फरवरी, 2025 – महाशिवरात्रि पर्व
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.