20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Memory Power: क्या आप भी चीजों को रखकर भूल जाते हैं, जरूरी नहीं कि आपकी मेमोरी कमजोर है

हमारे दैनिक जीवन में हम कई बार चीजों को रखकर भूल जाते हैं, अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो यह जरूरी नहीं कि आपकी मेमोरी पावर कमजोर है. जानिए आखिर ऐसा क्यों होता है.

हमारे साथ ऐसा बहुत बार होता है कि हम कहीं किसी चीज को रखकर भूल जाते हैं. ऐसा होने से कई बार लोग सोचते हैं कि उनकी मेमोरी पावर कम हो रही है. पर यह जरूरी नहीं है कि यह आपकी कम मेमोरी पावर की वजह से हो रहा है. हाल ही में एक किताब मे बताया गया है कि चीजों के बारे में भूल जाना हमेशा खराब मेमोरी पावर कि वजह से नहीं होता है.

चीजों के बारे में भूलना आम बात है

रोड आइलैंड कॉलेज और इंडियाना यूनिवर्सिटी के दो अमेरिकी प्रोफेसरों की नई किताब ‘द साइकोलॉजी ऑफ मेमोरी’ में इसके बारे में जानकारी दी गई है. इसमें बताया गया है कि कोई भी अपनी मेमोरी पावर को बढ़ा सकते है और छोटी चीजों के बारे में भूलना सामान्य बात है. मेगन सुमेराकी और एल्थिया नीड कमिंस्के कहते हैं कि जानकारी को इकट्ठा करना और उसे दोबारा से याद करना कई ज्यादा मुश्किल होता है. किताब में सिखने की क्षमता को बेहतर बनाना और सरल स्मरण वाली शक्ति को बढ़ाने के तरीकों के बारे में बताया गया है.

Also Read: Memory Boosting Dry Fruits: ड्राई फ्रूट्स जो आपके ब्रेन को बनाएंगे शार्प

मेमोरी सिस्टम का डिजाइन चीजों को याद रखने के लिए नहीं है

डॉ. कामिंस्के कहती हैं कि हम अपनी मेमोरी के बारे में सबसे अधिक तब जागरूक होते हैं, जब हमें कुछ याद रखने में परेशानी होती है. हमारा अंतर्ज्ञान याददाश्त कैसे काम करती है इसके प्रति पक्षपाती हो सकता है. वह अपनी किताब में यह कहते हैं कि आपको यह जानकर आश्चर्य नहीं होगा कि हमारे मेमोरी सिस्टम को यह याद रखने के लिए डिजाइन नहीं किया गया है कि हमने अपना फोन, चाबी या पानी का बोतल कहां रखा है. लेखकों ने कहा, ”जो लोग फिटनेस से जुड़े होते हैं वह चीजें याद रखने में बेहतर होते हैं.”

Also Read: Health Care: अगर आपको दिख रहें हैं ऐसे लक्षण, कहीं आप भी Brain Fog के शिकार तो नहीं , जानें इसके बारे में

क्या है मेमोरी खराब होने कि वजह

इस किताब में बताया गया है कि शराब, नींद की कमी और कैफीन से मेमोरी पर असर पड़ता है. इसमें मेमोरी पावर को बढ़ाने के लिए ‘पुनर्प्राप्ति अभ्यास’ जैसी तकनीकों के बारे में बताया गया है. उदाहरण के तौर पर, हर बार जब आप किसी नए सहकर्मी को देखते हैं तो उसे नाम से बुलाने से आपको नाम याद रखने में मदद मिल सकती है.अपने मेमोरी पावर को बढ़ाने के लिए लोग बहुत सारे तरीके अपना सकते हैं जैसे हर दिन एक्सरसाइज करना, समय पर सोना और अपने डाइट को मेंटेन करना. इन सारे छोटे बदलाव से आपको अपनी मेमोरी पावर बढ़ाने में जरूर सहायता मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें