24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Migraine: माइग्रेन के सिरदर्द को कंट्रोल करने में खान-पान की अहम भूमिका, जानें कैसे माइग्रेन के दर्द को दें मात

माइग्रेन को कंट्रोल करने में आहार का अहम रोल होता है. अपने हर दिन के खान-पान में कुछ चीजों को शामिल करके आप बार-बार आने वाले माइग्रेन के अटैक्स को काफी हद तक कंट्रोल कर सकते हैं.

Migraine: आज की तनाव से भरी जिंदगी में सिरदर्द होना सामान्य-सी बात है. माइग्रेन के पेशेंट्स के लिए ये समस्या और भी चुनौतीपूर्ण होती है. माइग्रेन का दर्द सामान्य सिरदर्द से काफी अलग होता है. एक बार शुरू होने पर यह काफी लंबे समय तक बना रहता है. इसमें पेशेंट को चक्कर आने, उल्टी होने, हाथ पैर सुन्न पड़ जाने जैसी प्रॉब्लम्स भी देखने को मिलती हैं. माइग्रेन पेशेंट्स की देखने, सुनने और सूंघने की क्षमता भी कई बार प्रभावित होती है. एक अनुमान के मुताबिक, दुनियाभर में कम से कम सौ करोड़ लोगों को माइग्रेन के अटैक्स आते हैं.

नियत समय पर भोजन करना जरूरी

अगर आप समय पर खाना नहीं खाते और लंबे समय तक भूखे रहते हैं, तो इस वजह से भी माइग्रेन के अटैक्स को बढ़ावा मिलता है. ज्यादा देर तक भूखे रहने से बॉडी में शुगर लेवल तेजी से कम होने लगता है. बाद में अगर कुछ खाकर इसे नॉर्मल करने की कोशिश भी की जाये तो भी तब तक काफी देर हो चुकी होती है, और दर्द बढ़ने लगता है. ब्लड शुगर के लेवल को कंट्रोल में रखने में जई का दलिया बेहद कारगर है.

भोजन न बहुत गर्म, न बहुत ठंडा हो

माइग्रेन से पीड़ित लोग नाश्ते के रूप में जई का दलिया खा सकते हैं. इसमें ताजे फल मिला कर खाने से ये और भी हेल्दी हो जाता है. खाने का तापमान भी इसमें काफी हद तक भूमिका निभाता है. बहुत ज्यादा गर्म या बहुत ज्यादा ठंढी चीजें माइग्रेन के दर्द को बढ़ावा देती हैं. ऐसे में कोशिश करें कि आपके खाने-पीने की चीजों का तापमान नॉर्मल हो.

खाने की इन चीजों से बनाएं दूरी

कुछ खाने की चीजें और उनमें मौजूद केमिकल्स माइग्रेन के अटैक्स को बढ़ाने का काम करते हैं. चॉकलेट्स, नाइट्रेट युक्त खाद्य पदार्थ जैसे क्योर मीट और हॉट डॉग, प्रोसेस्ड फूड, आर्टिफिशियल स्वीटनर, फर्मेंटेड फूड्स आदि में कुछ ऐसे केमिकल्स पाये जाते हैं, जिनसे माइग्रेन बढ़ता है. चॉकलेट में कैफीन व बीटा फेनीलेथाइलामीन नामक तत्व होता है, जिससे रक्त वाहिकाओं में खिंचाव पैदा होता है. इससे सिरदर्द बढ़ने लगता है. माइग्रेन में डेयरी प्रोडक्ट्स खासकर चीज और दही का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. डेयरी प्रोडक्ट्स में टायरामिन नामक तत्व पाया जाता है. ये माइग्रेन और उससे जुड़ी समस्याओं को और बढ़ा सकता है. अपने खाने में नमक और चिकनाई की मात्रा को भी जितना हो सके कम करें.

मछली खाने से भी मिलेगी राहत

मैग्नीशियम रिच फूड्स माइग्रेन के प्रभाव को कम करने में काफी कारगर है. हरी पत्तेदार सब्जियों, नट्स, कद्दू के बीज, ब्रोकली, एवोकाडो और टूना मछली में मैग्नीशियम प्रचुर मात्रा में पाया जाता है. ओमेगा-3 फैटी एसिड भी माइग्रेन के दर्द को कम करता है. ओमेगा-3 फैटी एसिड का सबसे अच्छा सोर्स मछलियां हैं. इसलिए माइग्रेन से बचने के लिए मछली का सेवन फायदेमंद होता है. सिर में सूजन और दर्द को कम करने के अलावा, मछली का तेल ब्लड क्लॉटिंग, रक्त दबाव और माइग्रेन अटैक के अन्य लक्षणों को कम करने में सहायक होता है. सालमॉन, ट्राउट और हेरिंग मछली ओमेगा 3 फैटी एसिड के बेहतरीन स्रोत हैं.

बेवजह के किसी तनाव से रहें दूर

माइग्रेन किसी भी उम्र में और किसी को भी हो सकता है. हालांकि, आमतौर पर महिलाओं में यह समस्या ज्यादा देखने को मिलती है. दुनियाभर में 18 से 44 साल तक के लोग इसके सबसे ज्यादा शिकार हैं. लगभग 90 प्रतिशत लोगों में माइग्रेन जेनेटिक कारणों से होता है. इसके अलावा भी कुछ कारणों से माइग्रेन को बढ़ावा मिलता है. खासकर तनाव, पूरी नींद न लेना, अव्यवस्थित जीवनशैली, हार्मोनल चेंजेज, पेन किलर्स और स्टेरॉयड के बहुत ज्यादा इस्तेमाल से माइग्रेन को बढ़ावा मिलता है. इसके अलावा मौसम में अचानक होने वाले बदलावों से भी कई बार माइग्रेन के अटैक्स आते हैं.

कैसे मिलेगी माइग्रेन के दर्द से राहत

  • किसी शांत और अंधेरे कमरे में आराम करने और सिर को हल्के हाथों से दबाने पर दर्द में काफी हद तक राहत मिलती है.
  • माइग्रेन की वजह से होने वाले सिरदर्द से निबटने के लिए खुद को हाइड्रेट रखना जरूरी है. हर दिन कम-से-कम 8-10 गिलास पानी जरूर पीएं.
  • रोजाना कम-से-कम आठ घंटे की नींद जरूर लें. साथ ही तनाव से खुद को दूर रखने के लिए योग व प्राणायाम जरूर करें.

Also Read: Urinary Tract Infection: गर्मी के मौसम में यूटीआइ के खतरे से बचें, पब्लिक टॉयलेट यूज करते समय रहें सतर्क

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें