Milk With Oats Benefits: दूध में ओट्स और ड्राई फ्रूट्स मिलाकर खाने से सेहत को कई सारे फायदे मिलते हैं. दूध, ओट्स और ड्राई फूट्स में मौजूद कैल्शियम, जिंक, मैग्नीज, प्रोटीन, मिनरल्स फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन डी, विटामिन-बी विटामिन ई और पोटेशियम पाए जाते हैं जो आपके शरीर को अंदर से मजबूत बनाते हैं. चलिए जानते हैं दूध में ओट्स और ड्राई फ्रूट्स मिलाकर खाने के फायदे…
हड्डी को मजबूत करें
जिन लोगों की हड्डियां कमजोर होने लगी हैं या फिर जो लोग हड्डियों की समस्या से जूझ रहे हैं ऐसे में उन्हें दूध में ओट्स और ड्राई फ्रूट्स मिलाकर खाना शुरू कर देना चाहिए. दूध के साथ ओट्स और ड्राई फ्रूट्स खाने से गठिया जैसी समस्याओं से भी निजात पाया जा सकता है.
वजन कम करें
अगर आप अपने बढ़ते वजन को कंट्रोल करना चाहते हैं तो दूध में ओट्स और कुछ ड्राई फ्रूट्स को मिलाकर खाना शुरू कर दें. हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि दूध ओट्स और ड्राई फ्रूट्स में फाइबर और हेल्दी प्रोटीन पाया जाता है जो पेट को लंबे समय तक भरा रखता है. अगर आप रोजाना दूध में ओट्स मिलाकर खाते हैं तो वजन तेजी से कम किया जा सकता है.
Also Read: सुबह में तेजपत्ते की चाय पीने के 5 सबसे बड़े लाभ
हार्ट प्रॉब्लम से मिलते निजात
कई लोग हार्ट प्रॉब्लम से जूझ रहे हैं. ऐसे में उन्हें दूध में ओट्स और ड्राई फ्रूट्स मिलाकर खाना चाहिए. क्योंकि दूध, ओट्स और ड्राई फ्रूट्स में पोटैशियम, जिंक और मैग्नीशियम पाया जाता है जो हृदय समस्याओं को दूर करते हैं.
Also Read: ताकत बढ़ाने के लिए इन चीजों का करें प्रयोग
खून बढ़ाएं
दूध में ओट्स और ड्राई फ्रूट्स मिलाकर खाने से खून की कमी को दूर किया जा सकता है. दूध, ओट्स और ड्राई फ्रूट्स में कैल्शियम, पोटैशियम, विटामिन बी-कॉम्प्लेक्स, आय़रन और मैग्नीशियम आदि पाए जाते हैं जो शरीर में खून की कमी को दूर करते हैं.
इम्यूनिटी मजबूत करें
इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए दूध में ओट्स और ड्राई फ्रूट्स मिलाकर खाना शुरू कर दें. क्योंकि दूध, ओट्स और ड्राई फ्रूट्स में कैल्शियम, विटामिन सी, ए, ई और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो इम्यूनिटी को बूस्ट करते हैं और अंदर से आपको मजबूत रखते हैं.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.