Hanuman Chalisa: हनुमान चालीसा का श्रद्धा पूर्वक पाठ जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाती है. यह इंसान को मानसिक रूप से बलवान बनाता है. जो इंसान हनुमान चालीसा का नियमित रूप से पाठ करता है वह कठिन से कठिन परिस्थितियों का सामना करने में सक्षम होता है. यह इंसान को ऊर्जा और साहस प्रदान करती है. हनुमान चालीसा के रोजाना पाठ से इंसान को आध्यात्मिक उन्नति तो मिलती ही है साथ ही भौतिक जीवन में भी शुभ परिणाम आते हैं. हनुमान चालीसा इतना शक्तिशाली है कि इसका पाठ करने से भय कोसो दूर भाग जाता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि हनुमान चालीसा के नियमित पाठ से क्या-क्या लाभ मिलते हैं.
मानसिक शांति
हनुमान जी का नाम इतना प्रभावशाली है कि स्मरण मात्र से ही हर तरह के डर दूर हो जाते हैं. ऐसे में जो इंसान हनुमान चालीसा का नियमित पाठ करता है उसका मन एकदम शांत रहता है. फिजूल की बातों में मन नहीं भटकता है. रोजाना पाठ करने से मन में व्याप्त नकारात्मक ऊर्जा से छुटकारा मिलता है.
आर्थिक तंगी से मिलेगा छुटकारा
जिस घर में आर्थिक तंगी की समस्या है उस घर के सदस्यों को नियमित रूप से दिन में 7 बार हनुमान चालीसा का पाठ श्रद्धा पूर्वक करना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से व्यापार और कार्यक्षेत्र में सफलता मिलता है. जिससे घर की आर्थिक समस्या दूर हो जाती है.
यह भी पढ़ें- Hanuman Chalisa: हर मंगलवार को करें हनुमान चालीसा का पाठ, दूर होगी परेशानियां और दुख से मिलेगा छुटकारा
रोगों से मिलेगी मुक्ति
अगर कोई इंसान रोजाना श्रद्धापूर्वक हनुमान चालीसा का पाठ करता है तो वह हर तरह की शारीरिक कष्ट से दूर रहता है. इसका नियमित पाठ सेहत के लिए काफी फायदेमंद है. हनुमान चालीसा की एक चौपाई भी है नासै रोग हरे सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत बीरा.
बुराइयों को दूर करने में सहायक
हनुमान चालीसा का नियमित पाठ करने से इंसान हर तरह की बुराइयों से छुटकारा प्राप्त कर लेता है. जो इंसान हनुमान चालीसा पढ़ता है वह दूसरों से ईर्ष्या, जलन, द्वेष, क्रोध, मोह, मद, काम और नशा जैसी बुराइयों के चंगुल से निकल जाता है.
घर के कलह से छुटकारा
हनुमान चालीसा को रोजाना श्रद्धापूर्वक पढ़ने से घर के क्लेश दूर हो जाते हैं. घर में शांति और खुशनुमा माहौल बना रहता है. इसके नियमित पाठ से घर के सदस्यों तनाव मुक्त हो जाते हैं.
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.