Monsoon Hair Care: तपती हुई गर्मी के बाद, बरसात की बूंदें हमें बहुत राहत प्रदान करती हैं, लेकिन बदलता मौसम अपने साथ हमारे शरीर के लिए बहुत सारी चुनौतियां भी लेकर आता है. ये चुनौतियां कभी हमें किसी फ्लू का शिकार बना सकती हैं या कभी हमारे स्किन और हमारे बालों को भी नुकसान पहुंचा सकती है. बरसात के मौसम में बालों के झड़ने की समस्या भी बहुत अधिक बढ़ जाती है, ऐसा बारिश के पानी में भींगने या फिर बालों को सही तरीके से ड्राइ ना करने के कारण भी पैदा हो सकता है, इसलिए बरसात के इस मौसम में सही तरीके से अपने बालों का ख्याल रखना बहुत आवश्यक हो जाता है. इस लेख में आपको बरसात के मौसम में बालों को टूटने से रोकने के लिए कुछ टिप्स दिए गए हैं.
बारिश के पानी में भींगने से बचे
अगर आप चाहते हैं कि बारिश के मौसम में आपके बाल ना झड़े तो, इसके लिए आपको खुद को बारिश के पानी में भींगने से रोकना होगा, क्योंकि बारिश का पानी अम्लीय होता है, जो बालों को नुकसान पहुंचा सकता हैं और इससे बालों के झड़ने की समस्या भी बढ़ जाती है.
Also read: Beauty Tips: डार्क सर्कल हटाने के लिए फॉलो करें ये आसान घरेलू उपाय
Also read: Skin Care Tips: ये हैं ब्लैकहेड्स हटाने के कुछ घरेलू उपाय
Also read: Relationship Tips: हर नई बहु अपनी सास से कहना चाहती है ये बातें
बालों को स्टाइल करने से बचे
बारिश के मौसम में आपको अपने बालों में ज्यादा हेयरस्टाइल बनाने से परहेज करना चाहिए, क्योंकि इस मौसम में आद्रता बढ़ी हुई रहती है, जिस कारण बाल ज्यादा उलझते हैं और इस वक्त जब आप अपनी हेयरस्टाइल खोलते हैं तो आप ये पाते हैं कि आपके बाल अधिक मात्रा में टूट रहें हैं.
ड्रायर के इस्तेमाल से बचें
शैम्पू करने के बाद बालों को सुखाने के लिए ब्लो ड्रायर के इस्तेमाल से बचें. इससे बालों को नुकसान होगा. बालों को नेचुरली सूखने दें और उन्हें पूरी तरह सूखने के बाद ही बांधे.
Also read: Personality Test: जानिए कैसा होता है काले कपड़े पहनने वालों का व्यक्तिव
बाल पोंछने के लिए नर्म कपड़े का इस्तेमाल करें
किसी नर्म तौलिए या कपड़े से धीरे-धीरे पोंछकर बालों को सुखाएं. रगड़ने से बालों की जड़ों को नुकसान होता है और इससे बाल टूट सकते हैं.
Trending Video