21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Monsoon Hair Care: बार-बार कंघी करने पर भी उलझते हैं बाल, जानिए क्या है उपाय

Monsoon Hair Care: अगर आपको ऐसा लगता है कि आपके बाल उलझे हुए नजर आते हैं, तो आपकी समस्या को दूर करने के लिए, नीचे सुलझे बाल पाने के कुछ घरेलू उपायों के बारे में बतलाया गया है.

Monsoon Hair Care: कौन नहीं चाहता कि उसके बाल लंबे, काले और हमेशा सुलझे हुए लगे, लेकिन ये चाहना जितना आसान है, इसे हासिल करना उतना ही कठिन है. अक्सर लोगों को ये महसूस होता है की बालों में बार-बार कंघी करने पर भी बाल उलझे हुए लगतें हैं. कई लोग तो उनके बाल हमेशा सुलझे हुए लगे, इस चाह में बालों पर बहुत महंगे प्रोडक्टस भी लगतें हैं. आज हम आपको ये बताने का प्रयास करेंगे कि किन घरेलू उपायों से आप बिना अधिक पैसा खर्च किए और बिना बालों को नुकसान पहुंचाए, कैसे सुलझे बाल पा सकतें हैं.

रोज शैम्पू ना करें

हर दिन शैम्पू करने से बचे. हर दिन शैम्पू करने से आपके बाल अपने नेचुरल ऑइल खो देते हैं, जिस कारण बाल उलझे हुए लगने लगतें हैं. अच्छे और सुलझे हुए बाल पाने के लिए अपने बाल के कन्डिशन के हिसाब से हफ्ते में 2 से 3 बार शैम्पू करने की सलाह दी जाती है.

Also read: Hair Care Tips: चाहतें हैं लंबे और घने बाल, तो करें इन चीजों का सेवन

Also read: Lip Care: मानसून में होंठ दिखतें हैं खुरदरे और पीले, इन तरीकों से होगा फायदा

Also read: Monsoon Skin Care: बारिश के मौसम में अपनी स्किन का इस प्रकार रखें ध्यान, फॉलो करें ये टिप्स

दही और शहद का हेयर मास्क लगाएं

घर पर सुलझे बाल पाने के लिए आप अपने बालों में दही और शहद का हेयर मास्क लगा सकती हैं. ये आपके बालों के लिए प्राकृतिक कंडीशनर के रूप में काम करेगा.

विटामिन ई और नारियल तेल का हेयर मास्क

सुलझे बाल पाने के लिए आप विटामिन ई और नारियल तेल का हेयर मास्क लगा सकतें हैं. विटामिन ई बालों को सिल्की बनाने में मदद करता है, वहीं नारियल तेल बालों की उलझन ककम करने में सहायक होता है.

Also read: Monsoon Hair Care: बारिश के मौसम में बालों में होने वाली खुजली से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय

एप्पल साइडर विनेगर मास्क

एप्पल साइडर विनगर मास्क आपके बालों के पीएच लेवल को संतुलित करता है, जिसे बाल कम उलझते हैं और सिल्की नजर आते हैं.

Also see: कई गंभीर बीमारियों से बचाता है तांबे के बर्तन वाला पानी

बालों में तेल लगाएं

रफ बाल ज्यादा उलझते हैं, अगर आपको भी ऐसा लगता है कि आपके बाल बहुत रफ हैं तो आप नियमित रूप से अपने बालों में तेल लगा सकते हैं.

क्या बालों में रोज शैम्पू करना सही है?

हर दिन शैम्पू करने से आपके बाल अपने नेचुरल ऑइल खो देते हैं, जिस कारण बाल उलझे हुए लगने लगतें हैं. अच्छे और सुलझे हुए बाल पाने के लिए अपने बाल के कन्डिशन के हिसाब से हफ्ते में 2 से 3 बार शैम्पू करने की सलाह दी जाती है.

सुलझे बाल पाने के घरेलू उपाय क्या हैं?

अगर आप सुलझे बाल चाहती हैं तो उसके लिए कई घरेलू उपाय हैं- अपने बालों को रोज शैम्पू न करें, दही और शहद का हेयर मास्क लगाएं, आप विटामिन ई और नारियल तेल से बना हेयर मास्क भी लगा सकतीं हैं या फिर आप एप्पल साइडर विनेगर मास्क भी लगा सकती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें