National Dentist Day: देशभर में हर साल 6 मार्च को नेशनल डेंटिस्ट डे यानी राष्ट्रीय दंत चिकित्सक दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह दिन दंत चिकित्सकों को उनके योगदान और मदद के लिए धन्यवाद देने के रूप में मनाया जाता है. दंत चिकित्सकों की मदद से ही लोगों की दांतों सी जुड़ी सारी परेशानी खत्म हो जाती है साथ ही लोगों की मुस्कुराहट और भी खूबसूरत हो जाती है. यह दिन लोगों को दांतों से जुड़े स्वास्थ्य के महत्व के बारें में अवगत कराने का खास मौके के रूप में मनाया जाता है. आइये जानते है क्या है राष्ट्रीय दंत चिकित्सक दिवस और क्या है इसका इतिहास और महत्व.
क्या है नेशनल डेंटिस्ट डे
नेशनल डेंटिस्ट डे हर साल 6 मार्च को मनाया जाता है. इस दिन उन सभी डेंटिस्ट की प्रशंसा की जाती जो पूरी निष्ठा से अपना योगदान देते है. इन की वजह से ही लोगों की मुस्कुराहट और भी खूबसूरत हो जाती है.
नेशनल डेंटिस्ट डे का इतिहास
अमेरिकन डेंटल एसोसिएशन ने साल 1938 में अपना 100वां वर्षगांठ मनाया था. इसके सम्मान में पहला नैशनल डेन्टिस्ट डे मनाया गया था. तब से अबतक हर साल 6 मार्च को नेशनल डेंटिस्ट डे मनाया जाता है.
नेशनल डेंटिस्ट डे का महत्व
इस दिन का खास महत्व होता है क्योंकि दंत चिकित्सकों की मेहनत और समर्पण की प्रशंसा की जाती है. कई जगहों पर दंत चिकित्सक हेल्थ चेकअप कैम्प या सेमिनार का आयोजन कराया जाता. हेल्थ चेकअप कैम्प या सेमिनार की मदद से डेंटिस्ट लोगों को जागरूक करते हैं कि वे अपने दांतों के हाइजीन का क्यों और कैसे ख्याल रखें साथ ही नियमित जांच के लिए डेंटिस्ट के पास जाने के लिए प्रेरित करते है. खासतौर से वैसे लोगों को जो अपने दांतों की जांच कराने से हिचकिचाते हैं.