National Youth Day: स्वामी विवेकानंद को भारत का एक महान योगी, संत और 025विचारक के रूप पहचाना जाता है. उनके विचार आज भी लाखों युवाओं को दिशा प्रदान करने के साथ राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित करते हैं. विवेकानंद जी पहले व्यक्ति थे जिन्होंने भारतीय संस्कृति, धर्म और समाज को पूरे विश्व से अवगत कराया. 12 जनवरी को ही उनके आदर्शों और विचारों को युवाओं के मन में जीवित रखने के लिए राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है. ऐसे में आइए आज स्वामी विवेकानंद जी के जयंती के मौके पर उनके विचारों को याद करें, जो कि इंसान के जीवन को सफल बनाने में मदद करता है.
यह भी पढ़ें- National Youth Day 2025 : 12 जनवरी मनाया जाता है नेशनल यूथ डे, जानें कुछ सवालों के जबाब
उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए
स्वामी विवेकानंद जी कहते हैं कि अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए इंसान को निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए. उनका यह विचार आत्मनिर्भरता और मेहनत के महत्व को दर्शाता है.
जो भी तुम सोच सकते हो, वह तुम कर सकते हो
स्वामी विवेकानंद जी के इस विचार का मतलब है कि व्यक्ति जो सोचता है उसे करने में वह काबिल होता है. इंसान अपनी क्षमता और इच्छा शक्ति के बल पर किसी भी कार्य को सफलतापूर्वक पूरा करने की क्षमता रखता है.
आपका आत्मविश्वास और संकल्प ही आपकी सफलता की कुंजी है
स्वामी विवेकानंद जी कहते हैं कि इंसान का आत्मविश्वास और संकल्प ही लक्ष्य तक पहुंचाने का काम करता है.
शरीर, मन और आत्मा तीनों का संतुलन ही जीवन का उद्देश्य है
स्वामी विवेकानंद जी कहते हैं कि इंसान के जीवन का उद्देश्य शारीरिक, मानसिक और आत्मिक विकास का संतुलन है.
हम जितना जानते हैं, उससे बहुत अधिक जानने की संभावना होती है
स्वामी विवेकानंद जी के इस विचार का मतलब यह है कि इंसान जो शिक्षा या ज्ञान हासिल करता है उससे कहीं अधिक जानने की काबिलियत इंसान के भीतर होती है.
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.