16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Navratri Bhog Recipe: माता को 9 दिन इन चीजों का लगाएं भोग, नोट कर लें जरूरी सामान

Navratri Bhog Recipe: नवरात्रि के दौरान व्रत रखने जा रहे हैं तो यहां जान लें कि किन वस्तुओं की जरूरत पड़ेगी. साथ ही पूरे दिन माता को अलग-अलग किन चीजों का भोग लगाना शुभ होगा, साथ ही ये भी जानें कि इन दिनों किन खास बातों का ख्याल रखना अतिआवश्यक है.

Navratri Bhog Recipe, Navartri 2024: नवरात्रि में बस कुछ ही दिन बाकी है, 3 अक्टूबर को नवरात्रि का पहला दिन है और 9 दिनों तक मां दुर्गा की पूजा अर्चना की जाएगी. नवरात्रि के दौरान कई भक्त व्रत भी रखते हैं. पूजा के दौरान विशेष पूजन सामग्री की आवश्यकता होती है. अगर आप भी नवरात्रि के दौरान व्रत रखने जा रहे हैं तो यहां जान लें कि किन वस्तुओं की जरूरत पड़ेगी. साथ ही पूरे दिन माता को अलग-अलग किन चीजों का भोग लगाना शुभ होगा, साथ ही ये भी जानें कि इन दिनों किन खास बातों का ख्याल रखना अतिआवश्यक है.

Navratri Bhog Recipe : नवरात्रि नौ दिन भोग

also read: Baby Girl Name in Sanskrit: संस्कृत में बेटी के लिए मॉर्डन…

New Project 2024 09 29T105500.537 1
Navratri bhog recipe: माता को 9 दिन इन चीजों का लगाएं भोग, नोट कर लें जरूरी सामान 4

Navartri 2024: नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा को अलग-अलग तरह के भोग लगाए जाते हैं.

  • पहले दिन – खीर का भोग लगाएं
  • दूसरे दिन – चीनी से बनी चीजें चढ़ाएं
  • तीसरे दिन – दूध से बनी चीजें चढ़ाएं
  • चौथे दिन – मालपुआ का भोग लगाएं
  • पांचवें दिन – केले
  • छठे दिन – शहद
  • सातवें दिन – गुड़ से बनी चीजें
  • आठवें दिन – नारियल का भोग लगाएं
  • नौवें दिन- हलवा, पूरी और चने का भोग लगाएं
New Project 2024 09 29T151313.985
Navratri bhog recipe: माता को 9 दिन इन चीजों का लगाएं भोग, नोट कर लें जरूरी सामान 5

also read: Karwa Chauth 2024: करवाचौथ व्रत में प्यास नहीं लगेगी, एक रात पहले खालें ये फल, जानें

Navartri 2024: कलश स्थापना के लिए जरूरी सामग्री

शारदीय नवरात्रि (sardiya navratri 2024) के पहले दिन देवी शैलपुत्री की पूजा की जाती है. नवरात्रि की पहले दिन कलश स्थापना की जाती है और माता शैलपुत्री की पूजा की जाती है. कलश स्थापना के लिए पंचपल्लव या आम के पत्ते, मिट्टी के बर्तन, जौ, जल, साफ कपड़ा, नारियल, कलावा, रोली, सुपारी, गंगाजल, सिक्का, दूर्वा, गेहूं और चावल, हल्दी, पान के पत्ते और कपूर की जरूरत होती है.

Navartri 2024: नवरात्रि में पूजा सामग्री की लिस्ट

धूप, फूल, फल, पान के पत्ते, लौंग, इलायची, दूर्वा, कपूर, अक्षत, सुपारी, नारियल, कलावा, लाल चुनरी, लाल कपड़ा, लाल चंदन, मां दुर्गा की तस्वीर, घी का दीपक और श्रृंगार का सामान नवरात्रि की पूजा सामग्री में शामिल है.

New Project 2024 09 25T152421.164 2
Navratri bhog recipe: माता को 9 दिन इन चीजों का लगाएं भोग, नोट कर लें जरूरी सामान 6

also read: Karwa Chauth katha in hindi: करवा चौथ पर महिलाएं क्यों करती हैं चांद की पूजा, जानें इस व्रत की क्या है कथा

नवरात्रि में रखें इन बातों का खास ध्यान

  • नवरात्रि की शुरुआत में घर की अच्छे से सफाई करें.
  • मां दुर्गा के स्वागत के लिए घर के बाहर रंगोली बनाएं.
  • देवी पूजा में 16 श्रृगांर की सामान रखना न भूलें. जैसे- लाल चुनरी, लाल फूल, कुमकुम, सिंदूर, लाल चूड़ियां, बिंदी, आभूषण. नवरात्रि के आखिरी दिन इन्हें किसी जरूरतमंद महिला को दान करें.
  • दुर्गा मां की पूजा करते समय देवी मंत्र दुं दुर्गाये नमः का जाप करें.
  • नवरात्रि में देवी मां के साथ छोटी कन्याओं की पूजा करें. जरूरतमंद कन्याओं की शिक्षा के लिए पैसे या अन्य सामान जरूर दें.

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें