11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

New year 2024 Tips: सोमवार से शुरू हो रहा है नया साल, बन रहा है गजकेसरी योग, मिलेगा शुभफल

New year 2024 Tips: पंचांग के अनुसार साल 2024 का आरंभ बहुत खास दिन से हो रहा है. पहले दिन तिथि, नक्षत्रों का विशेष संयोग साधक को दुख, संकट, दरिद्रता से दूर रखेगा, बस कुछ खास नियमों का पालन करें. मां लक्ष्मी की कृपा पाना चाहते हैं तो नए साल के पहले दिन पूजा और खरीदारी का शुभ मुहूर्त यहां जानें.

New year 2024 Tips: नया साल 2024 का शुभारंभ कल सोमवार से शुरू हो रहा है. भगवान शिव का खास दिन माने जाने वाले इस दिन से साल की शुरूआत होना, कई शुभ संकेत लेकर आ रहा है. पंचांग के अनुसार साल 2024 का आरंभ बहुत खास दिन से हो रहा है.

पहले दिन तिथि, नक्षत्रों का विशेष संयोग साधक को दुख, संकट, दरिद्रता से दूर रखेगा, बस कुछ खास नियमों का पालन करें. मां लक्ष्मी की कृपा पाना चाहते हैं तो नए साल के पहले दिन पूजा और खरीदारी का शुभ मुहूर्त यहां जानें.

साल 2024 के पहले दिन शिवलिंग जलाभिषेक का मुहूर्त

साल 2024 के पहले दिन पौष महीने के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि पड़ रही है जो दोपहर 2 बजकर 28 मिनट तक रहेगी. साथ ही, नए साल के पहले दिन यानी कि 1 जनवरी को सुबह 8 बजकर 36 मिनट मघा नक्षत्र रहेगा. इसके बाद पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र शुरू हो जाएगा.

1 जनवरी 2024 मुहूर्त (1 January 2024 Muhurat)

ब्रह्म मुहूर्त – सुबह 05.25 – सुबह 06.19

अभिजित मुहूर्त – दोपहर 12.04 – दोपहर 12.45

विजय मुहूर्त – दोपहर 02.08 – दोपहर 02.49

गोधूलि मुहूर्त – शाम 05.32 – शाम 06.00

निशिता मुहूर्त – रात 11.57 – प्रात: 12.52, 2 जनवरी

1 जनवरी 2024 शुभ योग (1 January 2024 Shubh Yoga)

आयुष्मान योग – 1 जनवरी 2024, प्रात: 03.31 – 2 जनवरी 2024, सुबह 04.36

गजकेसरी योग – मेष राश में गुरु-चंद्रमा की युति गजकेसरी योग बनेगा.

लक्षमी नारायण योग – शुक्र-बुध इस दिन वृश्चिक राशि में विराजमान होंगे, इससे ये योग बनता है.

आदित्य मंगल योग – सूर्य-मंगल इस दिन धनु राशि में एक साथ होंगे, जिससे ये योग बनेगा

बन रहा है गजकेसरी योग

सोमवार के दिन आयुष्मान, आदित्य मंगल योग, गजकेसरी योग और लक्ष्मी नारायण योग का संयोग बन रहा है.चार ग्रहों के गोचर से लक्ष्मी नारायण राजयोग और बुधादित्य राजयोग बन रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें